जगदलपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 26 जनवरी यानी कि आज जगदलपुर में ध्वजारोहण करेंगे। इस दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा ने मुख्यमंत्री के काफिले को काला झंडा दिखा कर प्रदर्शन किया। इस संबंध में जगदलपुर के संजय गांधी वार्ड की पार्षद कोमल सेना पर FIR की मांग को लेकर भाजपाई बोधघाट थाना के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी को लेकर युवा मोर्चा ने CM के काफिले को चांदनीचौक में काला झंडा दिखाया।
वहीं कोतवाली पुलिस ने युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर थाने में बिठा दी है। कोमल सेना पर वार्डवासियों से पीएम आवास के नाम पर लाखों रुपये के धोखाधड़ी का आरोप है।