वेस्टइंडीज दौरे से पहले भारतीय टीम को लगा तगड़ा झटका, मैच विनर गेंदबाज़ हुए बाहर, देखें शेड्यूल

खेल डेस्क। भारतीय टीम को प्रतिद्वंद्वी टीम साउथ अफ्रीका से मिली शर्मनाक हार को भुलाते हुए अब वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ एक नई शुरुआत करना चाहेगी। वहीं इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वापसी करने वाले हैं लेकिन, सीरीज शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया (Team India) को एक बड़ा झटका लगा है। मिली जानकारी के मुताबिक़ हरफनमौला खिलाड़ी जडेजा चोट की वजह से बाहर हो गया है। 

 

India squad for NZ series: Rohit Sharma named Team India captain for  upcoming T20I series vs New Zealand; Venkatesh Iyer, Harshal Patel and  Avesh Khan get maiden call - The SportsRush

 

टीम इंडिया (Team India) के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) चोट की वजह से वेस्टइंडीज सीरीज से बाहर हो गए हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्हें लंबे समय बाद क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट में वापसी की थी। उनकी जादुई गेंदों को बड़े से बड़े बल्लेबाज भी खेलने से कतराते हैं। भारतीय पिचें हमेशा से ही स्पिनरों को सपोर्ट करतीं आई हैं। ऐसे में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) वहां बड़ा कमाल कर सकते थे।

 

 

वेस्टइंडीज सीरीज में टीम के कप्तान रोहित शर्मा वापसी करेंगे। उनके टीम में आने से भारतीय टीम के बल्लेबाजी क्रम को मजबूती मिलेगी। शर्मा हमेशा ही बड़ी पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं। जब रोहित (Rohit Sharma) अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा सकते हैं। वहीं, उनके आने से टीम इंडिया (Team India) में कई बदलाव होने तय हैं। 

 

भारत-वेस्टइंडीज वनडे सीरीज का शेड्यूल

6 फरवरी- पहला वनडे, अहमदाबाद
9 फरवरी-दूसरा वनडे, अहमदाबाद
11 फरवरी-तीसरा वनडे, अहमदाबाद

भारत-वेस्टइंडीज टी20 सीरीज का शेड्यूल

16 फरवरी- पहला टी20, कोलकाता
18 फरवरी-दूसरा टी20, कोलकाता
20 फरवरी-तीसरा टी20, कोलकाता