नेशनल डेस्क। भारतीय फ़िल्म जगत की स्वर कोकिला ‘लता मंगेशकर’ पिछले कुछ समय से बीमार चल रही हैं। इसके बाद कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया था। आपको बता दें कि उन्हें एडमिट हुए दो हफ्ते से ज्यादा का समय बीत चुका है और वे अभी भी ICU में ही हैं। विशेष डॉक्टर्स की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है और पिछले कुछ दिनों से उनकी सेहत में सुधार देखने को भी मिल रहा था। वहीं अब लता मंगेशकर की हेल्थ को लेकर हॉस्पिटल से लेटेस्ट रिपोर्ट आ गई है।
लता की हेल्थ के बारे में बात करते हुए डॉक्टर ने कहा- ”लता अभी भी आईसीयू में हैं, उनका इलाज अभी चल रहा है। इसके अलावा और कुछ नहीं बता सकता। लता ऑब्जर्वेशन में हैं और उनका इलाज जारी है।” 92 वर्षीय लता को 8 जनवरी 2022 के दिन कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद कैंडी ब्रीच हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था। उस समय कहा गया था कि लता को 10-12 दिन अस्पताल में रहना पड़ सकता है। मगर अब तो लता को एडमिट हुए 16 दिन हो चुके हैं।