बलौदा बाज़ार | आज जिला मुख्यालय बलौदाबाजार में आयोजित गणतंत्र दिवस पर्व के अवसर पर जिले के 12 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्यों के लिए मुख्य अतिथि उमेश पटेल माननीय मंत्री छ.ग.शासन द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इसमें सहायक उपनिरीक्षक ईश्वर टोप्पो, नेतराम वर्मा, सहायक उपनिरीक्षक (एम) मनीष चौबे, अश्वनी विशाल, महिला आरक्षक स्वाति साहू, आरक्षक अभिनव चौबे, टिकेश्वर साहू, गुलशन वर्मा, गुमान सिंह जायसवाल, नरोत्तम पटेल, आकाश शर्मा एवं बबलू राजा कौशिक को सम्मानित किया गया। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए बेहतर पुलिसिंग कर सदैव अच्छे कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।