दुर्ग। जिले से एक बार फिर दुष्कर्म का नया मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक़ आरोपी युवक ने पहले दुर्ग निवासी युवती से मोबाइल पर दोस्ती की, फिर प्यार का इजहार कर लिव-इन-रिलेशनशिप रहा। इस दौरान शादी का झांसा देकर युवती से लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा। फिर जब युवती ने शादी करने का दबाव बनाया तो मारपीट कर उसे भगा दिया। फ़िलहाल पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उसके पास से आपत्तिजनक फोटो और वीडियो भी मोबाइल से जब्त किया गया है।
वैशाली नगर टीआई विरेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी लक्की गोस्वामी उर्फ लक्ष्मण जोगी (24) मध्य प्रदेश राज्य के अनूपपुर जिला अंतर्गत गांधी नगर का रहने वाला है। उसने दुर्ग जिले की लड़की से फोन पर दोस्ती बढ़ाई। फिर युवती को शादी का प्रलोभन दिया और भिलाई आ गया। यहां उमदा क्षेत्र में किराए का मकान लेकर युवती के साथ लिवइन में रहने लगा। तीन माह तक शादी का झांसा दे दुष्कर्म किया। अश्लील फोटो वीडियो बनाए। जब युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया तो मारपीट कर भगा दिया।
बताया जा रहा है कि जब युवती और उसके परिजनों ने युवक से विरोध किया तो आरोपी ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इसके साथ ही युवती को ब्लेकमेल करने के लिए फेक फेसबुक आईडी और वॉट्सऐप नंबर से युवती के रिश्तेदार को फोटों भेज रहा था। इसके बाद युवती और परिजनों ने इसकी शिकायत 24 जनवरी को शिकायत दर्ज कराई।