लवन / आलोक मिश्रा
किराना दुकान में बेचता था अवैध शराब
35 पाव देशी-अंग्रेजी शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
लवन। नगर पंचायत लवन में एक अपने किराना दुकान की आड़ में सरकारी शराब भट्ठी से बड़ी मात्रा में अवैध शराब लाकर ड्राई डे का फायदा उठाते हुए अवैध शराब की बिक्री कर रहा था। मुखबीर की सूचना पर बुधवार 26 जनवरी को आरोपी के किनारा दुकान से तलाशी कर उनके कब्जे से 35 पाव देशी-अंग्रेजी शराब के साथ एक हजार रूपये नगद बरामद किया है। लवन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया है।
पंकज साहू पिता तेरस राम साहू उम्र 39 वर्ष वार्ड क्र. 01 लवन का रहने वाला है। आरोपी का नगर पंचायत लवन के पास किराना दुकान है, जहां वह अवैध तरीके से शराब बेच रहा था। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देश में लवन चौकी से टीम बनाकर आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा। दुकान से 24 पौवा गोवा व्हस्की, 11 पौवा देशी प्लेन तथा एक हजार रूपये नगद बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी शातिर तरीके से एक-दो पाव शराब को काउन्टर में रखकर बाकी शराब को एप्पी के काटुन में छुपाकर रखा हुआ था।
आरोपी से कड़ाई से पुछताछ करने पर बताया कि सरकारी शराब भट्ठी से शराब खरीदकर लाता था। शराब को स्टाॅक कर किराना दुकान में रखता था, जहाँ उसे अवैध तरीके से महंगे दाम में बेचता था। छापेमारी के दौरान दुकान में 35 पाव शराब जप्त की गई है। आरोपी एक दिन में एक पेटी तक अवैध शराब बेच देता था। मामले में पुलिस ने आरोपी पंकज साहू के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी भीम कुमार सोम, ए.एस.आई, संजीव राजपुत, आर. गोवर्धन राय, प्र.आर. निरंजन सेन, ईश्वर यादव, कमलेश बर्मन, गुमान जायसवाल का प्रमुख योगदान रहा।