फ़र्जी पुलिस वर्दी पहने युवक को दिल दे बैठी युवती, वॉट्सऐप पर भेजी अंतरंग तस्वीरें फिर हुई ब्लैकमेल का शिकार

राजनांदगांव। प्रदेश में ठगी के मामले दिनोंदिन बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन लोग इन ठगों से अपनी पूरी कमाई लूटा दे रहें हैं तो वहीं कुछ महिलाएं अपनी आबरू लूटा देती हैं। ऐसा ही एक मामला राजनांदगांव जिले से सामने आया है। जानकारी के अनुसार एक बेरोजगार युवक ने सोशल मीडिया को ठगी का जरिया बना बैठा। आरोपी युवक ने इसके लिए बाकायदा उसने फेसबुक पर अपनी फर्जी आईडी बनाई। खुद की फोटो पुलिस की वर्दी में डालकर वह लड़कियों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने लगा।

 

इसी फर्जी आईडी के फेरे में एक युवती फंस गई। उन्होंने फर्जी पुलिस की वर्दी में युवक को देखकर फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली। युवती राजनांगदांव जिले की है। इस पुलिस की वर्दी को देखकर लड़की इस कदर इंप्रेस हुई कि फोन पर बात करने लगी। बात बढ़ी तो प्यार हो गया और उसने अपनी अन्तरंग तस्वीरें तक भेज दी। इसके बाद युवक ने अपने इरादे को अंजाम देना शुरू कर दिया। उसने अश्लील तस्वीरों के माध्यम से युवती को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। इसके बाद मामले को बढ़ते देख पीड़िता ने थाने में शिकायत की, इसके बाद पुलिस ने आरोपी को रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है। फिर पता चला कि वर्दी से लेकर प्रोफाइल तक सब फर्जी थी। मामला खैरागढ़ थाना क्षेत्र की है।

 

सोशल मीडिया के जरिए फर्जी दोस्ती के इस मामले का शिकार हुई युवती राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ थाना क्षेत्र की रहने वाली है। यहां की रहने वाली एक लड़की को फेसबुक पर करीब डेढ़ माह पहले फ्रेंड रिक्वेस्ट मिली। वह किसी यदु किंग वैभव उर्फ जय के नाम से थी। लड़की ने प्रोफाइल चेक की तो उसमें युवक की फोटो पुलिस की वर्दी में लगी हुई थी। इस पर लड़की ने रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली। दोनों के बीच इसके बाद बातचीत शुरू हो गई। दोनों के बीच दोस्ती हुई तो एक-दूसरे को अपना नंबर भी दे दिया।

 

बातों के सिलसिले के बीच ही युवक ने युवती के सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया। लड़की भी उसकी बातों में आ गई। बात बढ़ने लगी तो लड़की ने अपनी अश्लील फोटो भी उसको वॉट्सऐप पर भेज दी। इसके बाद युवक ने रुपए की डिमांड की। नहीं देने पर फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा। इस पर लड़की ने घबराकर पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपी को रायपुर में तिल्दा के हथबंद कला से गिरफ्तार कर लिया।

 

आरोपी से पूछताछ में पता चला है कि वह कुछ नहीं करता है। उनसे सॉफ्टवेयर के जरिए एडिट कर अपनी फोटो को पुलिस वर्दी में लगाया था। यह भी पता चला है कि लड़की ने जब अपने घरवालों से शादी की बात की तो उन्होंने इनकार कर दिया था। इस पर लड़की ने भी आरोपी से बात करना बंद कर दिया। इसके चलते आरोपी नाराज हो गया और ब्लैकमेल कर धमकी देने लगा। इसकी जानकारी लड़की ने परिजन को दी तो वह थाने पहुंचे।