राजधानी में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था जिस्म फ़रोशी का धंधा, 7 लड़कियों समेत 2 युवक गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी पुलिस ने एक बार फिर स्पा की आड़ में जिस्म फ़रोशी का धंधा करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। रायपुर पुलिस ने रविवार की रात स्पा सेंटर में दबिश देकर सेक्स रैकेट का धंधा चला रहे मैनेजर समेत युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान स्पा सेंटर से 7 लड़कियों समेत 2 युवकों को पकड़ा गया। सरस्वती नगर थाने की टीम ने छापेमार कार्रवाई की।

 

जिस स्पा में पुलिस ने दबिश दी वो रायपुर के पॉश इलाके चौबे कॉलोनी में हैं। शहर के इस हिस्से में कई अरबपति कारोबारी रहते हैं। जिस्मफरोशी के धंधे के इस मामले में तार शाइन आर्केड स्पा से जुड़े हैं। इस स्पा को चलाने वाली भी एक महिला ही है। पुलिस ने इस महिला को भी पकड़ा है। यहां तीन लड़कियां छत्तीसगढ़ की और 1-1 बिहार, बंगाल और 2 लड़कियां ओडिशा की मिली हैं। हाल ही में इन्हें बुलवाया गया था।

 

रायपुर के कोटा के रहने वाले तुषार अग्रवाल (24), गुढ़ियारी के रहने वाले विवेक अग्रवाल (29) को स्पा से पकड़ा गया है। दोनों ही युवकों का परिवार रायपुर में व्यावसायिक परिवार है। पुलिस इस मामले में इनके शामिल होने पर जांच कर रही है। सूत्रों के मुताबिक ये लड़कियों के ग्राहक थे अक्सर इस स्पा में इनका आना-जाना लगा रहता था। इस केस में गिरफ्तार युवक युवतियों से पुलिस इस सेक्स रैकेट के बारे में पूछताछ कर रही है।