बागबाहरा स्थित चंडी मंदिर में हुई चोरी, बिंदिया-आभूषण सहित लाखों रुपए ले उड़े चोर

महासमुंद। जिले में प्रसिद्ध बागबाहरा के चंडी मंदिर में अज्ञात नकाबपोश युवकों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि चोरों ने माता रानी की बिंदिया, आभूषण सहित दान पेटी का ताला तोड़ कर चोरी की। पूरी घटना CCTV कैमरे में रिकार्ड हुई है।

 

मिली जानकारी के मुताबिक, जिले के बागबाहरा के प्रसिद्ध तंत्रों सिद्ध चंडी माता मंदिर में चोरी हो गई है। इस बड़ी चोरी को दो नकाबपोश चोरों ने अंजाम दिया है। नकाबपोश चोरों ने चंडी माता की बिंदिया, आभूषण सहित दान पेटी का ताला तोड़ कर नगदी भी साफ कर के ले गए। चोरों ने लाखों रुपये के आभूषण सहित नगदी चोरी कर ले गए। इस चोरी की सूचना के बाद बागबाहरा पुलिस, एसडीओपी, साइबर सेल सहित डॉग स्काट की टीम जांच के लिए मौके पर पहुंची है। फ़िलहाल चोरों की पतासाजी जारी है।