GPM। प्रदेश में कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने फिर से नवमी से बारहवीं तक की कक्षाएं लगाने का आदेश जारी किया है। जिले में संचालित सभी निजी व शासकीय स्कूल में नवमी से लेकर बारहवीं तक की कक्षाएं 1 फरवरी से यथावत संचालित होंगी।
बता दें कि कोविड-19 के नए वैरियंट ओमिक्रान (Variants Omicron) के संक्रमण को देखते हुए. जिले में संचालित स्कूलों में पहली से लेकर बारहवीं तक की कक्षाएं 14 जनवरी से आगामी आदेश तक बंद रखने के लिए आदेशित किया गया था। लेकिन, अब स्थिति में सुधार को देखते हुए फिर से कक्षाएं लगाए जाने का निर्णय लिया गया है।