बिलासपुर। न्यायधानी से एक बार फिर हत्या का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार एक किराना व्यापारी के मुंह में शराब की बोतल ठूंसकर और गला रेतकर हत्या की गई है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस अज्ञात आरोपियों के ख़िलाफ़ केस दर्ज कर पतासाजी कर रही है। मामला चकरभाठा क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के मुताबिक़ परसदा के किराना व्यापारी भगतराम कौशिक रोज़ाना की भांति घर से खाना खाकर दुकान में सोने जा रहा था। इस बीच सोमवार की रात अज्ञात आरोपियों द्वारा व्यापारी की निर्मम हत्या कर दी गई। इस दौरान आरोपियों ने क्रूरतापूर्वक व्यापारी के मुंह में पहले शराब की बोतल ठूंस दिया फिर गला रेतकर हत्या कर दी।
इसके बाद जब सुबह व्यापारी घर नहीं पहुंचा तो छोटे बेटे दुकान चला गया। वहाँ उसने देखा कि पिता जमीन पर खून से लथपथ पड़ा हुआ है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जाँच पड़ताल शुरू की। फ़ॉरेंसिक एक्सपर्ट की मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही है।