मुंगेली फुंदवानी में देह दानी चन्द्रिका आर्य का स्मारक लोकार्पित,
आलोक मिश्रा की खास रिपोर्ट देहदान से बड़ा कोई दान नही. डॉ. दिनेश मिश्र मुंगेली फुंदवानी में देह दानी चन्द्रिका आर्य का स्मारक लोकार्पित, मुंगेली फुंदवानी में जनजागरण सभा.एवं स्मारिका विमोचित. अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ डॉ.दिनेश मिश्र ने मुंगेली फुंदवानी में जनजागरण अभियान में कहा श्री चन्द्रिका आर्य एक ग्रामीण…