सरकार मजदूरों के कल्याण के 534 करोड़ रुपए मजदूरों में खर्च करने के बजाय कुंडली मारकर बैठी है – बृजमोहनअग्रवाल
रायपुर। भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बुधवार को विधानसभा में श्रम कल्याण निधि से प्राप्त राशि व उनके उपयोग का मामला उठाते हुए श्रम मंत्री से प्रश्न किया कि भवन एवं संनिर्माण कर्मकार मंडल के पास श्रमिक कल्याण निधि में वर्ष 2019-20, 20-21 व 21-22 में कुल कितनी राशि जमा है?…