लूट के आभूषण को नागपुर के सोना व्यापारी को बेचने वाले आरोपी को दुर्ग पुलिस ने नागपुर से किया गिरफ्तार..
दुर्ग आलोक मिश्रा स्टेट हेड पीड़ित महेन्द्र सोनी सा. टेकापार बोरी थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह गांव गांव जाकर फेरी लगाकर सोने चांदी के आभूषण बेचते है। घटना दिनांक को भी अपने भतीजे राहुल सोनी के साथ ग्राम रूहा फेरी लगाने सुबह 07.00 बजे गये हुए थे, जो फेरी लगाकर वापस आते समय…
