बलौदा बाज़ार : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को गुम इंसान के मामलों में जांच कार्यवाही तेज कर दस्तयाब करने तथा धारा 363 भादवि के प्रकरणों में अपहृत बालक/बालिकाओं की सकुशल बरामदगी करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके परिपालन में माह जनवरी में जिले मे गुम इंसान तथा नाबालिग बालक/बालिकाओं की सकुशल बरामदगी हेतु विशेष अभियान चलाया गया। जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों द्वारा अपहृत नाबालिक बालक/बालिकाओं एवं उन्हें बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी। इस दौरान विश्वस्त सूत्रों तथा साइबर सेल की तकनीकी टीम के माध्यम से घूम इंसानों तथा धारा 363 भादवि के मामलों में संदिग्धों के ठिकानों का पता लगाकर संबंधित थाना/चौकी की पुलिस टीम द्वारा दबिश देते हुये कुल 34 अपहृत बालक/बालिकाओं को आरोपियों के चंगुल से सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सौंपा गया है। साथ ही अभियान में कुल 66 बालिक गुम इंसानों को भी खोज निकाला गया है। इस प्रकार संपूर्ण अभियान के तहत कुल 100 गुम इंसान की खोज कर दस्तयाबी की कार्रवाई की गई है। पुलिस टीम द्वारा इन गुम इंसानों को इंदौर, खरगोन, मध्य प्रदेश, पुणे महाराष्ट्र आदि राज्यों से खोज कर वापस उनके गृह ग्राम लाकर परिजनों को सौंपा गया है।
इस विशेष अभियान के तहत थाना गिधपुरी में 03, भाटापारा ग्रामीण में 15, करहीबाजार से 02, कसडोल से 05, सुहेला में 05, भाटापारा शहर मे 06, पलारी मे 27, सिटी कोतवाली मे 06, बिलाईगढ़ मे 09, सिमगा मे 12, चौकी लवन मे 06, सोनाखान मे 01, सलिहा मे 01, भटगांव मे 01, एवं थाना गिधौरी से 01 बालक/बालिकाओं सहित कुल 100 गुम इंसानों को बरामद किया गया। सांथ ही इनमे धारा 363 भादवि वाले मामलों में नाबालिग और बालक/बालिकाओं को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया है।
● बलौदाबाजार पुलिस ने जनवरी माह में विशेष अभियान चलाकर कुल 100 गुम इंसानों को खोज निकाला
● इनमे धारा 363 भादवि के तहत 34 नाबालिग बालक/बालिकाओं को किया सकुशल बरामद
● अभियान में 66 बालिक गुम इंसानों को खोजकर सौंपा गया परिजनों को
● वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में पिछले एक माह में जिले में चलाया गया विशेष अभियान
● सायबर सेल की तकनीकी टीम की सहायता से पुलिस पहुंची गुम इंसानों तक
● पुलिस द्वारा गुम इंसानों को इंदौर, खरगोन, पुणे महाराष्ट्र आदि राज्यों से ढूंढ कर वापस लाया गया उनके घर
● धारा 363 भादवि के तहत बालक/बालिकाओं को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले आरोपियों को भेजा गया जेल
● बरामद बालक/बालिकाओं को सौंपा गया उनके परिजनों को