फर्जी पुलिस अधिकारी का रौब दिखाकर ढाबों से करता था अवैध वसूली, पुलिस ने दो आरोपी सहित एक पवनी निवासी को किया गिरफ्तार

बलौदाबाजार :- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा जिले में, असामाजिक तत्वों द्वारा लोगों को छलपूर्वक धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिया गया था जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीतांबर पटेल एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी भाटापारा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रोशन राजपूत थाना भाटापारा ग्रामीण द्वारा ग्रामीण पुलिस की टीम द्वारा फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर पुलिस रौब दिखाकर छल पूर्वक पैसे की उगाही करने वाले तीन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार।

 

जाने क्या है मामला

आपको बता दे कि हेमू राम साहू निवासी ग्राम अर्जुनी के निवासी थाना भाटापारा ग्रामीण में बुधवार को रिपोर्ट दर्ज कराया कि बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 04 एल एम 3331 में सवार होकर तीन व्यक्ति स्वयं को पुलिस अधिकारी एवं स्टाफ बताकर तुम ढाबा में शराब पिलाते हो तुम्हारे खिलाफ कार्यवाही कर जेल भेज दूंगा कहकर धमकी देकर खाने पीने एवं पैसे की मांग करने अवैध वसूली करने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था। इस मामला को बलौदाबाजार SP गंभीरता से लेते हुए तत्काल विशेष टीम गठित कर आरोपियों की पतासाजी की गई और पुलिस की टीम रवाना कर बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 04 एल एम 3331 को बोलेरो वाहन सहित तीनो आरोपियों को पकड़ा गया। जिसे थाना लाकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करते हुए प्रदीप मिरी खम्हरिया निवासी से ₹5000 छल पूर्वक प्राप्त करना बताएं आरोपियों के कब्जे से उक्त वाहन एवं छल पूर्वक प्राप्त किए रकम को गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया।

 

जाने कहा का है आरोपी।
पहला आरोपी – युवराज साहू पिता द्वारका साहू उम्र 29 वर्ष ग्राम पवनी थाना बिलाईगढ़,
दूसरा आरोपी पुष्पेश उर्फ मोगली वीर सिंह साहू निवासी ग्राम सुढेली, थाना सिटी कोतवाली,
तीसरा आरोपी रवि शंकर यदु पिता सहदेव यदु निवासी ग्राम खमरिया थाना भाटापारा ग्रामीण.