बलौदाबाजार — बजरंग दल कार्यकर्ता हर्षा को दी गई श्रद्धांजलि—–
जिला बलौदाबाजार- भाटापारा विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल के बजरंग दल जिला सहसंयोजक नारायण वैष्णव की अगुवाई मे पलारी प्रखंड के सभी खंडों मे कर्नाटक के कर्तव्यनिष्ठ हिंदू शेर विधर्मियों के विरुद्ध मुखर बजरंगदल कार्यकर्ता हर्षा की मामूली फेसबुक पोस्ट पर तालिबानी शासन की तरह जिहादी लोगों द्वारा निर्मम हत्या के विरोध मे संपूर्ण पलारी प्रखंड के सैकड़ों बजरंगियों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
और साथ ही साथ हिंदू बहुल छत्तीसगढ प्रदेश के इस्लामीकरण और मिशनरियों के आतंक से मुक्त कराने का संकल्प भी लिया। श्रद्धांजलि सभाओं मे गिर्रा, ससहा,सर्रा, कुसमी,जर्वे,जारा,मोहरा, खरतोरा,गोड़ा ग्रामों के कार्यकर्ता सम्मिलित हुए ।