लवन / रॉकी साहू

छ्त्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार का यह बजट सबसे निराशाजनक – सत्यभामा साहू

लवन.छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार का यह बजट सबसे निराशाजनक है इस बजट में महिलाओं,आम आदमी, मध्यम वर्ग के लोग, किसान युवाओं के लिए कुछ भी नहीं जिला भाजपा नेत्री व पूर्व जिला पंचायत सदस्य सत्यभामा साहू ने कहा छत्तीसगढ़ के इतिहास में यह बजट सबसे निराशाजनक है ।

यहां किसी भी वर्ग के लोगों लिए कुछ भी नहीं है राज्य के युवाओं , छात्र और महिलाओं की सबसे ज्यादा उपेक्षा की गई। छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार अपने 2018 के जन-घोषणापत्र के विभिन्न वादे भूल चुकी है बजट में न तो प्रदेश के नौजवानों के लिए नए रोज़गार, न संविदा कर्मचारियों के नियमितिकरण, न महिलाओं की सुरक्षा के लिए शराबबंदी, न ग्रामीणों के लिए सालो से बंद पड़ी पी एम आवास योजना और न ही आम आदमियों को महंगाई से राहत और न ही व्यापार को बढ़ावा देने के लिए राजकीय करों में छूट कांग्रेस सरकार का बजट पूर्ण रूप से निराशाजनक है