लवन के पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक से सौजन्य मुलाकात की ।।

लवन गोलू कैवर्त

लवन के पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक से सौजन्य मुलाकात की ।।

बलौदाबाजार–पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार दीपक कुमार झा से गोलू कैवर्त प्रेस क्लब यूनियन लवन प्रमुख सलाहकार के नेतृत्व में प्रेस क्लब यूनियन लवन के पत्रकारों ने सौजन्य मुलाकात किये।इस मौके पर पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक के द्वारा लगातार अवैध कारोबार बार नकेल कसने की अभियान की तारीफ किये एवं लवन में वर्तमान समय मे कानून व्यवस्था चाक चौबंद स्थिति पर होने की जानकारी भी दिये गए हैं।लवन क्षेत्र में लगातार अपराध के ग्राफ में भारी गिरावट होने की बात भी पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक को बताया।इस मौके पर प्रेस क्लब यूनियन लवन से गोलू कैवर्त के साथ पत्रकारों में सुमन्त साहू, संजय जांगड़े, खगेन्द्र जायसवाल भी मौजूद थे।