गोलू कैवर्त – तिल्दा
प्रथम आगमन पर विधायक सुश्री शकुंतला साहू ने तिल्दा में 28 लाख का विकास कार्यों को दी स्वीकृति, पत्रकार गोलू कैवर्त एवं ग्रामीणों ने जताया आभार …
बलौदाबाजार– विगत दो तीन सालो से लगातार कोरोना संकट काल के चलते विधायक का दौरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत तिल्दा में चुनाव जीतने के बाद से एक बार भी नहीं हुआ था आखिरकार उत्साह की वह घड़ी जनता का आभार प्रकट करने के लिए आ ही गया कसडोल विधानसभा की लोकप्रिय,जनहितैषी विधायक एवं संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन सुश्री शकुंतला साहू ने रविवार 13 मार्च को ग्राम पंचायत तिल्दा के गायत्री मन्दिर चौक में शिरकत किये ।
।विधायक को अपने गाँव मे देखकर तिल्दा के ग्रामीणों , कांग्रेस कार्यकर्ता सभी के चेहरे जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।ग्रामीणों ने लोकप्रिय विधायक सुश्री शकुंतला साहू का उत्साह अंदाज में बाजे गाजे ,आतिशबाजी ,फूल मालाओं से उत्साह भाव से स्वागत ,सम्मान किये ।विधायक करीब आधा किलोमीटर तक गांव की गलियों में पैदल चलकर ग्रामीणों से हालचाल पूछते,चुनाव जीतने के बाद से एक बार भी नहीं पहुंच पाए थे, तो विधायक ने ग्रामीणों का अभिवादन , आभार जताते हुए हुए मंच स्थल पहुँच कर कर्तव्य निष्ठ एवं आदर्श विधायक के दायित्वों का निर्वहन किये, विधायक की उदारता एवं विनम्रता समानता भाव को देखकर ग्रामीणों के चेहरे खिले हुए दिखे, ग्रामीणों ने साफ छवि, जनहितैषी विधायक की उदारता की प्रशंसा करते हुए ऐसे विधायक पाकर अपने आपको ग्रामीणों ने गौरवान्वित महसूस किए।करीब आधा किलोमीटर की पैदल चलने के पश्चात गायत्री मन्दिर चौक पर सभा को सम्बोधित करते हुए विधायक सुश्री शकुंतला साहू ने कहा कि कांग्रेस की सरकार निरतंर सभी वर्ग के विकास के लिए दिन रात मेहनत कर रही है,नवा छत्तीसगढ़ की सपनों को पंख देने के लिए ,छत्तीसगढ़ की सुख समृद्धि के लिए सदैव योगदान देते आ रहे हैं।विधानसभा में छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा गोबर से बने शुटकेश में छत्तीसगढ़ का बजट पेश किये हैं जिसमें सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखकर बजट आप सभी के बीच मे पेश किए गए हैं।कांग्रेस पार्टी के सरकार ही है जो छत्तीसगढ़ की सभ्यता संस्कृति को हमेशा संजोए रखने में योगदान दे रहे हैं।गोबर से बने शुटकेश की ख्याति पूरे देश में के कोने कोने में पहुंचे हैं।नरवा घुरवा एवं बाड़ी योजना से विकास की नई योजनाओं का क्रियान्वयन छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने किये हैं।इस मौके पर सभा में जनपद सदस्य बलौदाबाजार सुश्री मोनिका पटेल ने भी कहा कि कांग्रेस की सरकार में विकास कार्य तेजी से हो रहा, हमारी सरकार में सभी वर्गों को सम्मान एवं अधिकार मिल रहा है।पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष देवी लाल बार्वे,प्रताप डहरिया जिला उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ बलौदाबाजार ने भी सम्बोधित किया।कार्यक्रम में तिल्दा निवासी एवं कसडोल विधानसभा के वरिष्ठ पत्रकार गोलू कैवर्त ने केवट समाज, सतनामी समाज, पैकरा समाज ,यादव समाज, सेन समाज सभी समाज के लिए सामुदायिक भवन निर्माण की राशि स्वीकृति के लिए 05 आवेदन सौंपे।जिसमें से केवट समाज के लिए 8 लाख की सामुदायिक भवन निर्माण की स्वीकृति दिये एवं अन्य समाज के लिए अविलंब घोषणा करने की बात विधायक ने मंच में कहा।
इसके अलावा पत्रकार ने आंगनबाड़ी केंद्रों में विधुत आपूर्ति ,अहाता निर्माण ,एवं सीसी रोड निर्माण के लिए मांग पत्र दिये।जिसमें सीसी रोड निर्माण के लिए 10-10 लाख रुपए के लागत से दो सीसी रोड निर्माण को स्वीकृति दिये।तिल्दा में कुल 28 लाख की विकास कार्यों को स्वीकृति मिला।कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि सुनील साहू, निज सहायक राजकुमार साहू,देवी लाल बार्वे पुर्व ब्लॉक उपाध्यक्ष ,प्रताप डहरिया जिला उपाध्यक्ष,वरिष्ठ पत्रकार एवं निषाद केवट समाज प्रदेश मीडिया प्रभारी गोलू कैवर्त, दुर्गादास,युवा नेता देवा पटेल,कली मुल्ला अंसारी,जीवराखन वर्मा(शिक्षक),ग्राम पंचायत सचिव सरिता श्रीवास, रोजगार सहायक मनहरण यादव,कोटवार अमृत लाल चौहान ,पंच उदय राम कैवर्त ,वर्तमान सरपंच ,पंचगण,सेवानिवृत्त शिक्षक फिरित राम बंजारे, कृष्ण कुमार बंजारे, लक्ष्मण कैवर्त,रतिराम कैवर्त, दिलीप यादव, मनबोध विश्वकर्मा, दिनेश कैवर्त, फिरतु डहरिया, बोलो डहरिया, राजेंद्र निराला,बरातू बंजारे,नारायण निर्मलकर, रामप्रसाद डहरिया,मनहरण कैवर्त, श्यामाचरण चौहान, पूर्व पंच मनक राम डौंडिया,शिवचरण कैवर्त पंच, पूर्व सरपंच दुलारी बाई पैकरा, एस एम सी अध्यक्ष एवं पंच युगेश्वरी घृतलहरे ,पंच कुंवरिया कैवर्त, पंच कृष्णा कुमारी कैवर्त, ,माँ बंजारी महिला समूह अध्यक्ष पूर्णिमा कैवर्त ,सचिव सावित्री पैकरा,मोंगरा कैवर्त,सुनीता कैवर्त,गौरीबाई बाई सेन,