त्रुटिवश SDM ने कलेक्टर को भेजा कारण बताओ नोटिस, बाद में  मांगी माफ़ी… जानें पूरा मामला

बलौदा बाज़ार। त्रुटिवश कलेक्टर को नोटिस जारी हो गया था। इस मामले में भाटापारा एसडीएम लवीना पांडेय ने कलेक्टर डोमन सिंह को लिखित में अवगत कराते हुए माफी मांगी है। साथ ही भविष्य में इस तरह की पुनारावृत्ति नहीं होने उल्लेख किया है।

उन्होंने इस संबंध में बताया कि ज्ञापन के स्थान पर टंकण त्रुटिवश कारण बताओ नोटिस अंकित हो गया था। जिला कार्यालय से वन अधिकार पट्टा वितरण की जानकारी त्वरित मंगाई गई थी। जिसमें जानकारी तैयार करने में संबंधित लिपिक द्वारा टंकण में ज्ञापन के स्थान पर कारण बताओ नोटिस अंकित कर दिया था। जो कि कापी पेस्ट था। अति आवश्यक बैठक में व्यस्त होने के कारण हस्ताक्षर कर जानकारी प्रेषित कर दी थी।

 

लिपिक से लिया गया स्पष्टीकरण

उक्त त्रुटि का संज्ञान आने पर तत्काल दो मिनट के भीतर सुधार कर पुन: जानकारी प्रेषित की गई। इस टंकण त्रुटि के संबंध में संबंधित लिपिक से स्पष्टीकरण लिया गया। उन्होंने अपने लिखित जवाब में भूलवश ज्ञापन के स्थान पर कारण बताओ नोटिस अंकित होना बताते हुए क्षमा याचना की है।

 

लिखित माफी मांगी गई

उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा कार्यालयीन पत्र 31 मार्च को कार्य में अधिक व्यस्तता होने कारण हस्ताक्षर करना स्वीकार करते हुए तथा शीघ्र सुधार कर संशोधित ज्ञापन प्रेषित किया गया। इस संबंध में कलेक्टर को अवगत कराते हुए मेरे द्वारा भी क्षमा मांगी गई है। साथ ही इस तरह की गलती भविष्य में पुनारावृत्ति नहीं होने का उल्लेख कर लिखित माफी मांगी गई है।

भूलवश हुई त्रुटि: कलेक्टर

मामले मे कलेक्टर डोमन सिंह ने बताया कि यह गलती हम सभी के ध्यान में थी। उन्होंने दो मिनट में ही पत्र को ग्रुप से हटाकर नवीन जानकारी जिला कार्यालय को भेजी थी। और पत्र को देखकर भी यह टंकण त्रुटि लगता है। उस पर उन्होंने मुझे व्यक्तिगत रूप से जानकारी देते हुए माफी भी मांगी।