लवन
नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर घर से भगा ले जाने के मामले में लवन पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से लड़की को भी बरामद कर लिया है। आरोपी बिहार का रहने वाला है। आरोपी युवक लड़की को राजस्थान भगाकर ले गया हुआ था। वहाँ उसने लड़की के साथ 4 साल तक दुष्कर्म किया। पुलिस को मुखबीर व काल डिटेल से आरोपी के बारे में जानकारी मिलने पर आरोपी युवक को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया गया है।
चौकी प्रभारी हितेश जंघेल ने बताया कि नाबालिग के पिता के द्वारा 2017 में लवन चौकी में गुम इंसान दर्ज कराया था। शिकायत के आधार पर लवन पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही थी। काॅल डिटेल व मुखबीर की सूचना के आधार पर आरोपी युवक लड़की को बहला फुसलाकर राजस्थान में रह रहा था। जिसे गिरफ्तार करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में लवन चौकी से टीम बनाकर भेजा गया था। लवन पुलिस की टीम ने आरोपी युवक को जयपुर राजस्थान से गिरफ्तार कर लवन चौकी लाया गया। आरोपी युवक का नाम रंजीत रावत पिता विरेन्द्र रावत उम्र 28 वर्ष जमुई बिहार का रहने वाला है। आरोपी रंजीत मोबाईल से सम्पर्कं करके लड़की को शादी का प्रलोभन देकर अन्य प्रान्त राजस्थान लेकर चला गया था। जिसे लवन पुलिस ने 4 साल बाद जयपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक के खिलाफ 363, 366, 376 के तहत अपराध पंजीबद्व कर न्यायलय में पेश करने के उपरांत जेल दाखिल कर दिया गया है।