लवन
पुलिस चौकी लवन का मामला स उ नि संजीव सिंग राजपूत और उनकी टीम के द्वारा की गई कार्यवाही
नाबालिग लड़की को अपने प्रेम जाल में फसाकर भगा ले जाकर बलात्कार करने वाले आरोपी को लवन पुलिस द्वारा 36 घण्टे के अंदर किया गया गिरफ्तार
आरोपी 01. घनश्याम बंजारे पीता बुधन राम बंजारे उम्र 19 वर्ष साकिन खोरसी नाला थाना सिटी कोतवाली बलोदा बाजार
अपने नाबालिक लड़की को दिनांक 09/04/22 को घर से बिना बताये कही चली गयी है की रिपोर्ट पर गुम इंसान क्रमांक 36/2022 कायम किया जाकर प्रार्थी के नाबालिक लड़की को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसला कर भगा ले जाने से अपराध क्रमांक 263/2022 धारा 363 भादवि अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना दौरान वरिष्ठ अधिकारी के निर्देशन एवं मार्गदर्शन से त्वरित कार्रवाई करते हुए पता तलाश किया गया एवं दिनांक 12/04/22 को मुखबीर सूचना पर आरोपी के घर में दबिस देकर आरोपी के कब्जे से अपहृता को बरामद किया गया अपहृता ने आरोपी द्वारा उसे शादी का प्रलोभन देकर बहला-फुसलाकर भगा ले जाकर जबरन बलात्कार करना बताई। आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 363, 366क, 376 भादवि 4,6 पास्को एक्ट का कृत्य पाये जाने से दिनांक 12/04/22 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया।
उक्त कार्यवाही में स उ नि संजीव सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक संतराम बंजारे आरक्षक गोवर्धन राय, पिला राम घृतलहरे, सूरज बंजारे, महिला आरक्षक सोनम भठ्ठ का विशेष योगदान रहा।