बलौदा बाज़ार। जिले के बिलाईगढ़ विकासखंड से फ़ूड पॉइजनिंग का मामला सामने आया है। यहाँ स्पताहिक बाज़ार में गुपचुप खाने के बाद 7 बच्चों की तबियत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बिलाईगढ़ में भर्ती करना पड़ा।
मिली जानकारी के मुताबिक, साप्ताहिक बाजार में दुकान में बच्चों ने गुपचुप खाया। जिसके बाद घर जान के बाद देर रात सभी की तबीयत अचानक बिगड़ गई। जिसके बाद सभी को आनन-फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलाईगढ़ में भर्ती किया गया। जहां उनका इलाज जारी है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलाईगढ़ के मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर राजेश प्रधान ने बताया कि सभी बच्चों का उचित इलाज किया जा रहा है सभी की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है ।