बलौदाबाजार। भाटापारा ग्रामीण क्षेत्र में अपराधों पर लगाम लगाने ग्राम निपनिया में बुधवार को पुलिस सहायता केंद्र खोला गया, जिसका शुभारंभ एसपी दीपक झा ने किया। इस केंद्र के खुलने से आस-पास के लगभग 22 गांवों को इसका लाभ मिलेगा। यहां 6 जवानों की पदस्थापना की गई है, लोगों की मदद के साथ अपराधों पर अंकुश लगाएगी।
केंद्र के शुभारंभ अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस सहायता केंद्र में रोजनामचा लिख कर पुलिस सहायता केंद्र का विधिवत संचालन कार्य प्रारंभ किया। ग्राम निपनिया में पुलिस सहायता केंद्र खोले जाने की मांग काफी समय से स्थानीय लोग कर रहे थे। एसपी ने कहा थाना भाटापारा ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत निपनिया एवं आसपास के ग्रामों की बढ़ती जनसंख्या, अपराधों में प्रभावी नियंत्रण, क्षेत्र में कानून व्यवस्था एवं आमजनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ग्राम निपनिया में पुलिस सहायता केंद्र खोला गया।
पुलिस सहायता केंद्र में 6 जवान तैनात
पुलिस सहायता केंद्र निपनिया के अंतर्गत ग्राम कोदवा, गूडाघाट, पाटन, बकुलाही, मोपकी सहित कुल 22 ग्राम आएंगे। साथ ही पुलिस सहायता केंद्र में सहायक उपनिरीक्षक नीरज दुबे को प्रभारी अधिकारी नियुक्त करते हुए कुल 6 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों का बल पदस्थ किया गया है, जो भाटापारा ग्रामीण थाना प्रभारी के दिशा निर्देश पर काम करेंगे।