दिनेश मिश्रा कसडोल
कसडोल। स्थानीय इंदिरा देवी गौरहा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से हाईस्कूल एंव हायरसेकंडरी परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा है,वहीं विधालय का परीक्षा परिणाम 92.16% प्रतिशत रहा है।हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में 51 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिसमें 29 प्रथम श्रेणी, 18 व्दितीय श्रेणी, 1पूरक तथा 3 अनुत्तीर्ण हुए, जिसमें कक्षा 10 वीं की छात्रा कु.विभा पिता ओमप्रकाश यादव ने कुल 600 में से 558 अंक अर्थात 93% प्रतिशत अंक पा कर प्रथम श्रेणी रही वहीं कु. मारगिश पिता शिवकुमार डडसेना एवं कु. लिलम पिता प्यारेलाल पटेल ने 89% प्रतिशत अंक पा कर व्दितीय स्थान पर रही।इसी तरह हायरसेकंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा में विधालय से 51 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिसमें 21 प्रथम श्रेणी, 24 व्दितीय श्रेणी,1तृतीय श्रेणी में उतीर्ण हुए इस तरह परीक्षा परिणाम 90% प्रतिशत रहा,जिसमें सिध्दांत पिता शिवकुमार श्रीवास 83.2% प्रतिशत अंक पा कर प्रथम श्रेणी, कु.साक्षी पिता रामकुमार वर्मा 82.8% प्रतिशत अंक तथा कु. प्रियंका पिता प्यारेलाल पटेल 75.8% प्रतिशत अंक पा कर क्रमशः व्दितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।विधालय के सभी सफल छात्र छात्राओं को संस्थापक अध्यक्ष दिनेश कुमार मिश्रा, प्राचार्य वर्षा शर्मा, प्राध्यापक एस. के. यादव. सरोज बैष्णव, रामनारायण, रामेश्वर साहू आदि शिक्षकों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।