Baloda Bazar : पुलिस ने विशेष अभियान, ऑनलाइन मंगाए 166 चाकू बरामद

बलौदा बाजार। जिले में पिछले कुछ समय से लगातार बढ़ते चाकूबाजी की घटना के बाद पुलिस सतर्क हो गई है। पुलिस ने सायबर सेल की मदद से अभियान चलाकर ऑनलाइन मंगाए गए करीब 166 चाकू और अन्य औजार जब्त किए हैं।

वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पिताम्बर पटेल ने बताया कि, पूरे जिले में पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें आनलाइन मंगाए गए चाकू और उससे संबंधित अन्य धारदार हथियार बरामद किया जा रहा है। चाकू मंगाने वालों में 30 लोग विभिन्न अपराध मे संलिप्त थे।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सबसे ज्यादा भाटापारा शहर थाने में 50 और कोतवाली थाने में 33 चाकू बरामद किया गया है। इसके अलावा भाटापारा ग्रामीण, पलारी, सिमगा, सुहेला, कसडोल और सरसीवां से भी चाकू बरामद किया गया है। इस कार्रवाई में सायबर सेल टीम सहित पुलिस थाने का विशेष योगदान रहा।