Baloda Bazar: घर में ही बना रहा था महुआ शराब, 50 लीटर शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार…

aloknews.in

बलौदाबाजार। लवन पुलिस (Lawan police) और साइबर सेल की टीम (cyber cell team) ने लवन क्षेत्र के ग्राम मरदा (Marda) में अवैध देशी महुआ शराब फैक्ट्री (Mahua Liquor Factory) का भांडाफोड़ किया है। आरोपी को उसके घर से गैस चूल्हे से महुआ शराब बनाते रंगे हाथों दबोचा गया। साथ ही 50 लीटर महुआ शराब के साथ शराब बनाने वाले सामान को भी जब्त किया गया है। ये आरोपी शराब बनाने के बाद उसे पाउच में भरकर सप्लाई करता था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देशन पर यह कार्रवाई की गई है। जानकारी के मुताबिक लवन पुलिस और साइबर सेल को सूचना मिली थी की ग्राम मरदा में बड़ी मात्रा में महुआ शराब बनाया जाता है। जिसके बाद दोनों की संयुक्त टीम हरकत में आई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम मरदा में आरोपी शराब कोचिया दीपक कुमार टंडन अपने घर में महुआ शराब बनाने की फैक्ट्री बना रखा था। लवन क्षेत्र में आरोपी दीपक कुमार टंडन (Accused Deepak Kumar Tandon) का नाम एक बड़े शराब कोचिया के रूप में कुख्यात हो चुका था। आरोपी अपने घर पर महुआ शराब बनाता था फिर उसे पॉलीथीन पैकिंग कर सप्लाई करता था। मुखबिर की पुख्ता सूचना पर आज आरोपी के घर पुलिस दबिश दी और शराब कोचिया दीपक कुमार टंडन को रंगे हाथों पकड़ा गया।

 

पुलिस जब घर पहुंची उस समय भी शराब बना रहा था आरोपी

पुलिस की टीम जब आरोपी के घर दबिश दी उस समय भी आरोपी अपने घर में महुआ शराब बना रहा था। इस दौरान आरोपी से 50 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया है। पुलिस ने घर में छानबीन की, जिसमें महुआ शराब बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले भारी संख्या में बर्तन, प्लास्टिक टब, डिब्बा, गैस सिलेंडर, गैस चूल्हा एवं महुआ पाउच पैकिंग करने के लिए पैकिंग मशीन बरामद किया गया है। प्रकरण में आरोपी दीपक कुमार टंडन पिता सूर्य कुमार उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम मरदा को चौकी लवन में आबकारी एक्ट की धाराओं के तहत गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।