पलारी आलोक मिश्रा
सरपंच संघ के आंदोलन को समर्थन दिया पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने
छत्तीसगढ़ के सरपंचों द्वारा प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ अपने 13 सूत्रीय मांगों को लेकर किए जा रहे विकासखंड स्तरीय अनिश्चितकालीन हड़ताल में आज विकासखंड पलारी अंतर्गत सरपंचों द्वारा जनपद पंचायत परिसर पलारी में आयोजित हड़ताल को समर्थन देने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रदेश भाजपा के कोषाध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता श्री गौरीशंकर अग्रवाल पहुंचे । श्री अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा की प्रदेश के सरपंचों द्वारा प्रदेश की कांग्रेस सरकार से किए जा रहे 13 सूत्रीय मांग जायज है, और सरकार को इसे पूरा करना चाहिए ।श्री अग्रवाल के धरना स्थल में पहुंचने पर सरपंच संघ पलारी विकासखंड के अध्यक्ष श्री चरण दास तेहरवंश के नेतृत्व में भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। सरपंच संघ द्वारा उन्हें ज्ञापन सौंपा गया । आज के इस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य एवं वरिष्ठ नेता डॉ अजय राव, श्री विपिन बिहारी वर्मा, मंडल के अध्यक्ष श्री नंद कुमार वर्मा, महामंत्री श्री पवन वर्मा,श्री शिव यदु, सरपंच संघ पलारी के अध्यक्ष चरण दास तेहरवंश, सुकदास बंजारे सरपंच संघ उपाध्यक्ष श्री मती लखेस्वरी साहू सरपंच संघ उपाध्यक्ष
श्री मती डोलेश शिवदयाल साहू संघ उपाध्यक्ष हीरासिंह खंडेलवाल संघ संरक्षक चरण दास कोसले नोमिन पोखन साहू सरस्वती अलख घृतलहरे श्रीमती सफुरा सुलतांगे श्री मती खिलेस्वरी लहरी श्रीमती दीपाली डहरिया श्रीमती राजकुमारी साहू ओमकुमारी वर्मा रत्नादेवी निषाद श्री मती राजिम बाई श्री मती रूखमणी तेहरवंश उत्तम साहू दिलेश्वर जायसवाल दिलीप यादव राजू बंजारे गणेश शंकर जायसवाल बिसावहा गायकवाड लोकनाथ साहू सकुंतला स्वरूप नोहरमहराज नारायण निषाद पूनम वर्मा वेदप्रकाश वर्मा रूपेंद्र चतुर्वेदी देवप्रसाद मिरी फूलचंद टंडन किरणसंतोष बघेल आदि सरपंच उपस्थित थे।