गिधौरी मदनलाल खांडेकर
संदिग्ध परिस्थिति में 62 वर्षीय वृद्ध की मौत ।
परिजनो ने जताई हत्या की आशंका।।
गिधौरी । समीपस्थ ग्राम पंचायत बलौदा में रविवार सुबह लगभग 7बजे बलौदा निवासी फागुलाल पटेल पिता जग्गे पटेल 62वर्षीय वृद्ध की लाश ग्राम के बंधाई खार के पास तालाब से लगे खेत मे मृत अवस्था में पडा हुआ था घटना की जानकारी ग्रामीणों को मिलने की पर गांव में आग तरह सनसनी फैल गई तथा मृतक की परिजनों ने हत्या की आशंका जताई गई ।गिधौरी थाना में घटना की रिपोर्ट कराया गया उसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर, घटना स्थल मौके पर पहुंचे ।परिवार के लोगों ने बताया गया की सुबह 5.30 बजे सब्जी लेने के लिए गया हुआ था और कुछ देर बाद ग्रामीणो ने फागुलाल पटेल को खेत में मृत अवस्था में पडा होने की जानकारी दिये गये थे शव के पास सब्जी भी थे मृतक का सिर पर गंभीर चोटें था और एक खेत से दुसरे खेत तक शव को जमीन पर घसीटने और खीचने का निशान थे और खुन के धब्बे था ।गिधौरी पुलिस ने मृतक की शव को पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिये कसडोल भेजा गया जहां शव की पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया गया है। मृतक फागुलाल पटेल की हत्या का कारण अबतक नही चल पाया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही हत्या कारण का पता चल पायेगा। गिधौरी पुलिस मामले की छानबीन में लगे हुए है।