लवन पुलिस ने बीच सड़क पर पथराव व गुंडागर्दी करने वाले चार युवकों का गुंडागर्दी का भूत उतारा


लवन/आलोक मिश्रा
ग्राम परसाडीह में बीच सड़क पर आने जाने वाले वाहनों पर पत्थर मारकर उत्पात मचाने वाले 4 बदमाशों एवं ग्राम पैजनी के 01 बदमाश के विरुद्ध की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक दीपक झा द्वारा जिला मे आपराधिक व असमाजिक आचरण वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिया गया है जिसके परिपालन में0पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी केसर पराग के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में दिनांक 13/10/23 को रात्रि ग्राम परसाडीह में कुछ उत्पाती लोगों द्वारा सड़क पर आने जाने वाले गाड़ियों के ऊपर पत्थर मारकर शीशा तोड़ने एवं राहगीरों के साथ लड़ाई झगड़ा कर परेशान करने की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना लवन से मौके पर पुलिस पार्टी भेजकर कुल 4 बदमाशों को पकड़ा गया एवं पूछताछ कर आवश्यक समझाइश देने के बाद भी नहीं मानने पर सभी 04 बदमाशों को थाना लाया गया एवं दूसरे मामले में ग्राम पैजनी के रघु यदु जो आए दिन शराब के नशे में अपने घर परिवार वी आंख फेड्स के लोगों से गाली गलौज कर लड़ाई झगड़ा करता है किसी का कहना नहीं मानता इसके संबंध में लिखित शिकायत मिलने पर पदकर थाना लाया गया उक्त सभी पांचो बदमाशों के विरुद्ध धारा 151 जाफौ. के तहत गिरफ्तार कर इस्तगासा तैयार कर आज दिनांक 14/10/23 को न्यायालय पेश किया गया है,
नाम अनावेदकगण

  1. किशन खुटे पिता दिलीप खुटे उम्र 21 वर्ष 2.उपेंद्र कुमार टंडन पिता रामभरोस टंडन उम्र 24 साल 3.राकेश टंडन पिता बंसीलाल टंडन उम्र 23 वर्ष, 4. संतोष महिलांगे पिता कलम राम उम्र 22 वर्ष सभी निवासी ग्राम परसाडीह थाना लवन
  2. रघु यदु पिता विश्राम यादव उम्र 54 वर्ष निवासी पैजनी थाना लवन