बलौदा बाज़ार कलेक्टर ने मतगणना की तैयारी का लिया जायजा

आलोक मिश्रा बलौदा बाज़ार

लोकसभा निर्वाचन 2024

कलेक्टर ने मतगणना की तैयारी का लिया जायजा

बलौदाबाजार, कलेक्टर के. एल.चौहान ने नवीन मण्डी परिसर स्थित ईवीएम स्ट्रांग रूम तथा लोकसभा निर्वाचन 2024 अन्तर्गत 4 जून को होने वाले मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया।
कलेक्टर ने विधानसभावार मतगणना कक्ष, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि व एजेंट की बैठक व्यवस्था, प्रवेश पास, सीसीटीवी कैमरा मॉनिटरिंग, सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।उन्होंने मतगणना टेबल और जाली घेरा के बीच करीब एक फीट की दूरी बनाए रखने के निर्देश दिए। तीनो विधानसभा के मतगणना कक्ष में कूलर व एक्झास्ट लगाने कहा। मतगणना कक्ष में एआरओ एवं एएआरओ की अलग -अलग बैठक व्यवस्था, कम्प्यूटर सिस्टम एवं फ़ोटो कॉपी मशीन के लिए भी उपयुक्त स्थान चयन करने कहा। उन्होंने पासधारी अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ताओं एवं मतगणना अभिकर्ताओं के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना हाल में मोबाईल फोन, आईपेड, लैपटॉप, स्मार्ट वॉच, कैमरा, अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण प्रतिबंधित रहेगा। लेकिन मीडियाकर्मी मीडिया सेंटर तक मोबाईल एवं कैमरा ले जा सकते हैं।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अविनाश सिंह ठाकुर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी आर. आर.दुबे,सहित सभी एआरओ एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।