बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी आज किसानी कार्य का जायजा लेने सीधे खेत पहुंचे


आलोक मिश्रा स्टेट हेड

किसानी कार्य का जायजा लेने कलेक्टर पहुंचे खेत,किसानों को आधुनिक टेक्नोलॉजी का उपायोग करने की दी सलाह

गांव में हो रहे विभिन्न विकास कार्यों सहित अमृत सरोवर का भी किया अवलोकन
बलौदाबाजार, मानसून की शुरुआत होते ही कलेक्टर दीपक सोनी आज किसानी कार्य का जायजा लेने सीधे खेत पहुंचे और कार्य कर रहे किसानों से चर्चा कर खाद बीज की उपलब्धता संबधित जानकारी हासिल किए। श्री सोनी पलारी विकासखंड के अंतर्गत ग्राम देवसुंद्रा एवं छेरकापुर पहुंचकर किसानी कार्य सहित गांव में हो रहे अन्य विभिन्न विभागों के निर्माणधीन कार्य सहित शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन के संबध में विस्तृत जानकारी हासिल किए। इस दौरान ग्राम देवसुंद्रा निवासी किसान गणेश,राम वर्मा ओमप्रकाश वर्मा,नाथू राम वर्मा एवं हुलास वर्मा के खेत पहुंचे। उनसे समिति से ऋण तथा खाद उठाव के संबध में पूछताछ किए जिस पर किसान हुलास ने कहा की हमे आसानी से ऋण मिला साथ ही खाद उठाव में जरा भी दिक्कत नही हुआ है। इसके साथ ही श्री सोनी ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री किसान सम्म्मान निधि योजना का भी लाभ उठाने का आग्रह किया। साथ ही सभी किसान बंधुओं को समय के हिसाब से आधुनिक कृषि अपनाने का सलाह दिया।श्री सोनी किसानों से अपील करते हुए कहा कि गांव में किसी भी प्रकार संदिग्ध गतिविधियां या सौहार्द बिगाड़ने का कार्य करता है तो उसकी जानकारी अवश्य रूप से जिला कन्ट्रोल रूम 94791-90629 पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है। इस दौरान कलेक्टर ने ग्राम पंचायत में चल रहे अमृत सरोवर योजना के कार्य का भी अवलोकन किया एवं उपस्थित सचिव को नरेगा से मुक्तिधाम के कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर श्री सोनी को अपने बीच पाकर उपस्थित सरपंच केसरी बाई पाणिग्रही सचिव पुरूसोत्तम लाल वर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने रोड मरम्मत हेतु कलेक्टर से आग्रह कर आवेदन दिए। जिस पर कलेक्टर श्री सोनी ने आश्वासन देते हुए जनपद पंचायत सीईओ को रोड संबधित प्रतिवेदन अगले टीएल में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। इस मौके तहसीलदार देवेंद्र नेताम, जनपद पंचायत सीईओ रोहित नायक,सहायक संचालक कृषि नारद भरद्वाज सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।