बलौदा बाज़ार कलेक्टर और एसपी ने लिया प्रेस कॉन्फ्रेंस, आगजनी में करीब 12 करोड़ का नुकसान, 240 वाहन जले, 13 एफआईआर में 141 की हुई गिरफ्तारी स्थिति नियंत्रण में

आलोक मिश्रा स्टेट हेड

बलौदाबाजार में 10 जून को हुई आगजनी की घटना के बाद रेस्टोरेशन का काम पूरा कर लिया गया है। इस घटना में 11.53 करोड रुपए का नुकसान होने का आंकलन पीडब्ल्यूडी के द्वारा किया गया है, जबकि घटना में 240 वाहनों को क्षति पहुंची है जिसमें कुछ गाड़ियां जली भी हैं। यह जानकारी देते हुए कलेक्टर दीपक सोनी और एसपी विजय अग्रवाल ने पत्रकारों को आज संबोधित किया। उन्होंने बताया कि घटना के दौरान कर्मचारियों को मानसिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ा था। कर्मचारियों को स्ट्रेस से बाहर निकालने के लिए लगातार काम किया जा रहा है। साथी दस्तावेजों को भी क्षति के लिए बनाई गई समिति ने आकलन कर पाया है कि खनिज विभाग, आबकारी विभाग और पुलिस विभाग की दस्तावेज जले हैं। जिनके निर्माण का काम भी शुरू कर दिया गया है। कलेक्टर दीपक सोनी ने यह भी बताया कि रेस्टोरेशन का काम पूर्ण कर लिया गया है। इस दौरान एसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि इस घटना में अब तक 13 एफआईआर दर्ज किया गया है। साथ ही 141 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है ।