बलौदा बाज़ार पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल द्वारा ली गई पहली अपराध समीक्षा बैठक

आलोक मिश्रा स्टेट हेड

नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल द्वारा लिया गया पहली अपराध समीक्षा बैठक
थाना/चौकी में आने वाले फरियादियों, प्रार्थियों की करें समुचित सुनवाई, उनकी शिकायत को गंभीरता से लेकर, उन्हें संतुष्ट करने का करे प्रयास
मारपीट, लड़ाई झगड़ा के प्रकरणों में आरोपियों की करें तत्काल गिरफ्तारी
पेंडिंग अपराध, चालान का करें अविलंब निकाल, फरार आरोपियों की खोजबीन कर उन्हें करे शीघ्र गिरफ्तार
क्षेत्र में नशा, अवैध शराब बिक्री, गांजा आदि बिक्री करने वाले आरोपियों के ऊपर करें कठोर एवं प्रभावी कार्यवाही
क्षेत्र अंतर्गत निवासरत विशिष्ट एवं अति विशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा को प्राथमिकता के आधार पर लेते हुए, सुरक्षा में लगे बल की करें नियमित चेकिंग
स्कूली बच्चों की सुरक्षा हेतु समस्त स्कूलों में चलाया जाएगा बाल सुरक्षा एवं सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम
सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने, विशेषकर ट्रैक्टर चालकों को प्रशिक्षित कर, यातायात नियमों के प्रति किया जाएगा जागरूक

पुलिस कार्यालय सभा कक्ष बलौदाबाजार में नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल द्वारा पहली अपराध समीक्षा बैठक लिया गया। बैठक प्रारंभ होते ही उन्होंने थाना/चौकी आने वाले फरियादियों, प्रार्थियों से तन्मयता पूर्वक एवं संयमित व्यवहार करने हेतु समस्त प्रभारियों को हिदायत दिया। उन्होंने कहा कि आमजनों की शिकायत को गंभीरता से ले, उनकी बातों को समझ कर उन्हें संतुष्ट करने का प्रयास करें इस बात का विशेष ध्यान रखना है। मारपीट लड़ाई झगड़ा के प्रकरणों में आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी करनी है। पेंडिंग अपराध चालान आदि का अविलंब निकाल करें एवं फरार आरोपियों की खोजबीन कर उन्हें गिरफ्तार करें। उन्होंने समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को हिदायत देते हुए कहा कि क्षेत्र अंतर्गत किसी भी प्रकार से नशा, अवैध शराब बिक्री, गांजा की तस्करी आदि अनैतिक कार्य कदापि स्वीकार्य नहीं है, ऐसे कार्य करने वाले असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई किया जाए।

बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वर्तमान में बच्चों का स्कूल प्रारंभ हो गया है, इसलिए बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्र अंतर्गत समस्त स्कूलों में शिक्षकों, परिजनों की उपस्थिति में बाल सुरक्षा एवं सतर्कता जागरूकता अभियान कार्यक्रम चलाया जाएगा। साथ ही जिले में यातायात दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु ट्रैक्टर चालकों का प्रशिक्षित होना उन्होंने अति आवश्यक बताया, इसके लिए जल्द ही ट्रैक्टर चालकों को प्रशिक्षित करने एवं उन्हें यातायात नियमों की जानकारी देने हेतु जागरूकता कार्यक्रम भी जिले में चलाया जाएगा। अंत में बैठक में उपस्थित समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना एवं चौकी प्रभारियों को पूरी क्षमता एवं ऊर्जा के साथ सजगता पूर्वक ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया।

इस दौरान समीक्षा बैठक में हेमसागर सिदार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्रीमती निधि नाग एसडीओपी बलौदाबाजार, आशीष अरोरा एसडीओपी भाटापारा, अमृत कुजुर उप पुलिस अधीक्षक यातायात, राजेश श्रीवास्तव उप पुलिस अधीक्षक सहित जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारी एवं पुलिस कार्यालय के स्टाफ उपस्थित थे।