आलोक मिश्रा स्टेट हेड
● बलौदा बाज़ार जिले के नए एस पी विजय अग्रवाल ने थाना भाटापारा शहर एवं भाटापारा ग्रामीण का किया औचक निरीक्षण
● मालखाना में रखे सामान एवं थाने के रजिस्टर दस्तावेज आदि का बेहतर संधारण कर सुव्यवस्थित रखने हेतु दिया गया निर्देश
● थाना प्रभारी सहित दोनों थाना के पुलिस स्टाफ को आपसी समन्वय के साथ तन्मयता पूर्वक काम करने हेतु दिया गया हिदायत
आज पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल द्वारा थाना भाटापारा शहर एवं भाटापारा ग्रामीण का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उनके द्वारा थाना प्रभारी कक्ष, माल खाना, विवेचक कक्ष, सीसीटीएनएस रूम आदि का अवलोकन किया गया। उन्होंने दोनों थाना प्रभारियों को थानों के दस्तावेज, रजिस्टर एवं अन्य कागजात को क्रमवार एवं सुव्यवस्थित रखने हेतु निर्देश दिया गया। साथ ही मालखाना में रखे जाने वाले सामान आदि में अपराध क्रमांक, एवं जप्ती का विवरण भी इंद्राज करने हेतु कहा गया, जिससे इसकी पहचान करने में आसानी हो। तत्पश्चात उन्होंने थाने में उपस्थित विवेचकों एवं थाना स्टाफ से चर्चा कर थाने एवं उनके कामकाज के बारे में जानकारी लिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने दोनों थाने में उपस्थित समस्त स्टाफ को आपसी समन्वय के साथ बेहतर एवं तन्मयता पूर्वक कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया। दोनों थानों के आकस्मिक निरीक्षण में उनके साथ हेमसागर सिदार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, आशीष अरोरा एसडीओपी भाटापारा, अमृत कुजूर उप पुलिस अधीक्षक यातायात प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।