आलोक मिश्रा स्टेट हेड
बलौदाबाजार में 10 जुन को हुई आगजनी की घटना और भिलाई नगर के कांग्रेस विधायक देवेन्द्र यादव की प्रदर्शन स्थल पर उपस्थिति को देखते हुए बलौदाबाजार पुलिस ने नोटिस जारी किया था। जिसके बाद कांग्रेस विधायक डीजीपी से भी मुलाकात किये थे। वही आज विधायक देवेन्द्र यादव के आज पुलिस द्वारा पुछताछ के लिए बुलाये जाने पर आज आने की संभावना को देखते हुए बलौदाबाजार पुलिस सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किया हुआ था और कोतवाली थाना क्षेत्र पुलिस छावनी के रूप में तब्दील हो चुका था पर । विधायक देवेन्द्र यादव बलौदाबाजार नहीं पहुंचे।
वही पता चला कि विधायक यादव ने हाईकोर्ट में याचिका लगाकर पूरे मामले की निश्पक्ष जांच की मांग की है और पुलिस द्वारा निर्दोष लोगों पर कार्यवाही नहीं करने अदालत मांग की है। विधायक यादव ने यह भी कहा कि हाईकोर्ट में याचिका लगाकर पुलिस द्वारा निर्दोष लोगों पर की जा रही कार्यवाही की मांग की गई है और उसके बाद माननीय न्यायालय जो भी आदेश करेंगे उसका पालन किया जायेगा।
वही पुलिस की घटना को लेकर गठित एस आई टी की टीम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के नेतृत्व में लगाकर आरोपियों की पता तलाश कर पुछताछ कर रही है इसी क्रम में आज किशोर नव रंगे को पुलिस प्रदर्शन स्थल दशहरा मैदान पहुंची और किशोर नवरंगे से उस दिन की पूरी घटना की जानकारी लेकर पुछताछ कर रही है।