आलोक मिश्रा स्टेट हेड
बलौदाबाजार- आज इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघ बलौदाबाजार की बैठक सर्किट हाउस में सम्पन्न हुई । जिसमें जिले के अहम मुद्दे पर विस्तार से चर्चा हुई । वही बलौदाबाजार जिला सयुंक्त कार्यालय में 10 जून 2024 को हुई आगजनी एव तोड़फोड़ की निंदा प्रस्ताव पारित किया गया ।
– आपको बतादे कि जिला गठन 2012 के बाद बलौदाबाजार- भाटापारा जिला में शासन प्रशासन एवम आम जनता के बीच सामंजस्य स्थापित करते हुए बलौदाबाजार इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघ द्वारा अनेको महत्वपूर्ण अपना योगदान दिया है और देते आ रहा है । चुकि जिले में जितने भी सेटेलाइट चैनल के प्रतिनिधि है ओ लगातार शासन/ प्रशासन और आम नागरिकों की बीच की कड़ी बनकर उभरा है । चाहे राजनीतिक हो, सामाजिक हो या फिर सैम सामायिक घटना हो । जबकि वर्तमान में कुछ ऐसे सोसल मीडिया, वेब पोर्टल, यू ट्यूब आ गए है जो कि समाचारो की विश्वसनीयता पर प्रश्न चिन्ह लगा देते है । लेकिन समस्त सेटेलाइट चैनलो में बिना प्रमाण या आधिकारिक पुष्टि के कोई खबर नही चलती । साथ ही मीडिया जगत में कुछ बाते ऐसी सामने आ रही है जिसमे मीडिया कर्मी सबसे ज्यादा बदनाम हो रहा है या किया जा रहा है । ये एक गंभीर मामला बन गया है । वही शासन/प्रशासन से सामंजस्य बनाने में भी मीडिया कर्मियों को बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । आज की बैठक में ऐसे ही अनेक ज्वलंत मुद्दों पर वार्तालाप हुई है । साथ ही बलौदाबाजार इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघ जो कि एक रजिस्टर्ड संस्था है जिसके लिए भवन की मांग ततकालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा 20 लाख रुपये की अनुदान राशि स्वीकृत की गई थी । जिसके लिए नगर में भूंमी चिन्हांकित कर प्रकरण को आगे बढ़ाने के लिए तत्कालीन कलेक्टर रजत बंसल ने भरपूर प्रयास किया हालांकि अभी सभी कार्य पेंडिंग है । संघ ने राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा जी से मिलकर जल्द ही जमीन आबंटन करने के लिए निवेदन किया है । बैठक में मुख्य रूप से कैलाश जायसवाल संरक्षक, नरेंद्र शर्मा संरक्षक, सुनील साहू अध्यक्ष, संतोष साहू उपाध्यक्ष, आनंद वाकड़े सचिव , कुश अग्रवाल, देवेश साहू, अरविंद मिश्रा, दीपेंद्र शुक्ला, जय प्रकाश साहू, डेविड साय, योगेश यादव, आलोक मिश्रा, चंद्रप्रकाश वर्मा , भानुप्रताप साहू, हेमंत बंजारे एवं समस्त बलौदाबाजार इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघ के सदस्य उपस्थित थे ।