बलौदा बाजार जिले के 42 महिला स्वसहायता समूहों को 50 लाख रूपये स्वीकृत ✓ कलेक्टर दीपक सोनी


आलोक मिश्रा स्टेट हेड

बलौदा बाजार जिले के 42 महिला स्वसहायता समूहों को 50 लाख रूपये स्वीकृत
बलौदाबाजार, कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाआंे को सशक्तिकरण बनाने के लिए राज्य शासन द्वारा संचालित छत्तीसगढ़ महिला कोष ऋण योजनांतर्गत जिले के विभिन्न परियोजनाओं से प्राप्त 42 महिला स्वसहायता समूहों के आवेदनों पर परीक्षण उपरान्त 50 लाख रूपये राशि स्वीकृति प्रदान की गई है।

स्वसहायता समूह द्वारा विभिन्न कार्यो को पूर्व से संचालित है, समूह को आत्मनिर्भर एवं उनके व्यवसाय को गति देने विस्तार करने के उद्देश्य से राशि ऋण स्वीकृत की गई है। राज्य शासन द्वारा इन समूहों को 3 प्रतिशत साधारण ब्याज पर ऋण दी जायेगी तथा इसे 24 से 36 मासिक किश्तों में वापस किया जायेगा। उक्त लाभान्वित स्व-सहायता समूहो में सिमगा परियोजना अंतर्गत मां बम्लेश्वरी स्वसहायता समूह कोलिहा-1 लाख रूपये, गृहलक्ष्मी स्वसहायता समूह कोलिहा-1 लाख रूपये,

जय अम्बे स्वसहायता समूह कोलिहा-1 लाख रूपये, अंजोर महिला स्वसहायता समूह कोलिहा-1 लाख रूपये, ज्योति स्वसहायता समूह कोलिहा-1 लाख रूपये, वैभव लक्ष्मी स्वसहायता समूह कुथरौद-1 लाख रूपये, एकता स्वसहायता समूह कुथरौद-1 लाख रूपये, एकता स्वसहायता समूह बुड़गहन-50 हजार रूपये, महालक्ष्मी

स्वसहायता समूह सिमगा-3 लाख रूपये, भोजली स्वसहायता समूह तेंदुभाठा-1 लाख रूपये, जय मां शारदा स्वसहायता समूह हथबंद-1 लाख रूपये, शक्ति स्वसहायता समूह हथबंद-1 लाख रूपये, जय सतनाम स्वसहायता समूह सिनोधा-1 लाख रूपये,अमृत महिला स्वसहायता समूह नेवधा-1 लाख रूपये, देविका स्वसहायता समूह चक्रवाय- 1 लाख रूपये एवं वंदना स्वसहायता समूह लोहारी-1 लाख रूपये, लवन

परियोजना अंतर्गत सरस्वती स्वसहायता समूह धनगांव-1 लाख रूपये, मुस्कान स्वसहायता समूह लवन-2 लाख रूपये,राधे-राधे स्वसहायता समूह लवन-2 लाख रूपये,पूनम स्वसहायता समूह लवन-2 लाख रूपये,वैष्णोदेवी स्वसहायता समूह सुढ़ेला-2 लाख रूपये,जय मां काली स्वसहायता समूह सुनसुनिया-50 हजार रूपये,नवदुर्गा स्वसहायता समूह लवन-1 लाख रूपये,

वसुन्धरा स्वसहायता समूह लवन-1 लाख 50 हजार रूपये, गंगा जुमना स्वसहायता समूह मरदा-1 लाख 50 हजार रूपये,जय सतनाम स्वसहायता समूह चिरपोटा-50 हजार रूपये, वंदना स्वसहायता समूह खटियापाटी-1 लाख रूपये,मॉ दुर्गा स्वसहायता समूह तिल्दा-1 लाख रूपये,जय अम्बे स्वसहायता समूह कैलाशगढ़-3 लाख रूपये,अमरौतीन माता स्वसहायता समूह कोहरौद-1 लाख रूपये, उजाला स्वसहायता समूह मरदा-2 लाख रूपये, भाटापारा परियोजना अंतर्गत राज राजेश्वरी महिला समूह बिटकुली-1 लाख रूपये,मिनी माता स्वसहायता समूह महासती वार्ड-1 लाख रूपये,

गरिमा स्वसहायता समूह मातादेवालय वार्ड-1 लाख रूपये,जय दुर्गा स्वसहायता समूह हसदा-1 लाख रूपये एवं आशा समूह निपनिया-1 लाख रूपये, कसडोल परियोजना अंतर्गत आदर्श महिला स्वसहायता समूह मड़कड़ा-50 हजार रूपये, गुरू घासीदास महिला स्वसहायता समूह बैजनाथ-1 लाख रूपये,उज्जवल महिला स्वसहायता समूह बिलारी-50 हजार रूपये एवं शारदा महिला स्वसहायता समूह बिलारी-1 लाख रूपये, पलारी परियोजना अंतर्गत गायत्री माता स्वसहायता समूह पलारी-1 लाख 50 हजार रूपये एवं शांति नगर पशुधन विकास स्वसहायता समूह पलारी-1 लाख रूपये राशि स्वीकृत की गई है।