बलौदाबाजार हिंसा मामले मे विधायक देवेंद्र यादव गिरफ्तार ,न्यायालय ने 3 दिनों की न्यायिक रिमांड पर भेजा.

आलोक मिश्रा स्टेट हेड

बलौदाबाजार हिंसा मामले में गिरफ्तार कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को न्यायालय ने 3 दिनों की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस की मांग पर और बचाव पक्ष के अधिवक्ता की दलीलें सुनने के बाद न्यायालय ने यह आदेश जारी किया। बलौदाबाजार आगजनी और तोड़फोड़ केस में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. सुबह से ही देवेंद्र यादव के भिलाई आवास पर पुलिस की टीम डटी थी. विधायक की गिरफ्तारी होने के बाद पुलिस ने पूरे प्रदेश में सुरक्षा के इंतजाम चौक चौबंद कर दिए हैं.

विधायक निवास पर बलौदा बाजार पुलिस

जानकारी के मुताबिक देवेंद्र यादव को रायपुर के जिला जेल में रखा जाएगा और पुलिस उन्हें रायपुर के लिए रवाना कर चुकी है। उन्हें तीन दिन की रिमांड पर रायपुर जेल में रखा जाएगा। इस मामले में आगे की सुनवाई और कानूनी प्रक्रियाओं की दिशा पर भी नजर रखी जाएगी। बचाव पक्ष के वकील हर्षवर्धन ने मीडिया को बताया कि उनके मुवक्किल को न्यायिक रिमांड पर भेजने का आदेश आया है ।और इस पर वे आगे की कानूनी कार्यवाही करेंगे।

पुलिस जब कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार कर बाहर निकली तो समर्थकों ने जोरदार हंगामा किया. समर्थकों ने पुलिस को भी रोकने की कोशिश की. भारी संख्या में मौजूद पुलिस के जवानों ने समर्थकों को वहां से हटाया और विधायक को अपने साथ ले गई. पुलिस के मुताबिक बलौदाबाजार पुलिस देवेंद्र यादव को लेकर बलौदाबाजार के लिए रवाना हुई है. देवेंद्र यादव पर बलौदाबाजार में हुए हिंसा और आगजनी में शामिल लोगों को भड़काने का गंभीर आरोप पुलिस ने लगाया है.

पुलिस लगातार दे रही थी पूछताछ का नोटिस: कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को बलौदाबाजार पुलिस लगातार नोटिस भेज रही थी. पुलिस के मुताबिक देवेंद्र यादव पुलिस के नोटिस का कोई उचित जवाब नहीं दे रहे थे. पुलिस अबतक चार नोटिस देवेंद्र यादव को भेज चुकी थी. शनिवार की सुबह बलौदाबाजार पुलिस खुद देवेंद्र यादव के आवास पर पहुंच गई. कांग्रेस के नेताओं और देवेंद्र यादव का कहना है कि उनको बीजेपी सरकार झूठे आरोपों में फंसाने की कोशिश कर रही है.

दीपक बैज, पीसीसी चीफ का कहना है.

भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है. हम किसी भी कीमत पर दबने और डरने वाले नहीं हैं. कांग्रेस झूठे आरोपों के खिलाफ लगातार लड़ाई लड़ती रहेगी”. –