भाजपा के सांसद और मंत्री ने की पहुंचने में देरी खाली हुई कुर्सियां

आलोक मिश्रा स्टेट हेड
बलौदा बाजार जिला शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित शिक्षा दूत पुरस्कार 2024 के कार्यक्रम में 3.15 घंटे बाद भी नहीं पहुंच पाए अतिथि।

बता दें कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल और अध्यक्षता के रूप में राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा को कार्यक्रम में पहुंचना था। दोपहर 2:00 बजे से आयोजित कार्यक्रम में 3.15 घंटे की देरी के बाद 5.15 बजे तक भी दोनों जनप्रतिनिधि नहीं पहुंच पाए। इसके कारण दोपहर 1 से कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं और शिक्षक कार्यक्रम छोड़कर चले गए।

बताया जा रहा है कि चलते स्कूल के समय में कार्यक्रम को अटेंड करने के लिए जहां शिक्षक शिक्षिकाएं पढ़ना छोड़कर तो वहीं छात्र-छात्राएं अपनी महत्वपूर्ण पढ़ाई छोड़कर पहुंचे हुए थे। इधर जनप्रतिनिधियों के कार्यक्रम में नहीं पहुंचने के कारण छात्र-छात्राएं अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर वापस चले गए। इसके कारण कार्यक्रम स्थल में बड़ी संख्या में कुर्सियां खाली देखने को मिली।