नीलकमल आजाद।। पलारी विकास खंड के- ग्राम पंचायत खपरी (भ) में मितानिन दिवस के मौके पर मितानिनों को साड़ी एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। ग्राम पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में सरपंच सोनू राम साहू ने सभी मितानिनों को साड़ी एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर उपसरपंच मुकेश झा ने कहा कि मितानिन का कार्य ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं दिलाने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान होता है।
उनके द्वारा बच्चों को टिका लगाने से लेकर गर्भवती महिलाओं को देख रेख करना अस्पताल ले जाना जच्चा बच्चा को स्वास्थ्य रखने के लिए पोषण आहार संबंधी जानकारी देने का काम महामारी कोरोना से बचने का उपाय एवं उनकी देखभाल में आपका विशेष योगदान जिम्मेदारी से किया जाता है। इस मौके पर वरिष्ठ सचिव दयानंद गेंडे मितानिन प्रीति झा रेखा डहरिया जीवन जांगड़े लक्ष्मी साहू पंच तुलाराम ढीढी दाउलाल ध्रुव बलराम निषाद कपिल ओमकार वर्मा एवं गांव के ग्रामीण उपस्थित थे