सर्व आदिवासी समाज जिला इकॉई बलौदा बाजार के प्रतिनिधि मण्डल सुनील कुमार जैन के मुलाकात कर ज्ञापन सौपा

भाटापारा / अमृत साहू

आदिवासी समाज जिला इकॉई बलौदा बाजार के प्रतिनिधि मण्डसर्वल जिलाधीश सुनील कुमार जैन सौजन्य मुलाकात कर ज्ञापन सौपा

आदिम जाति कल्याण विभाग सहायक आयुक्त आशीष बनर्जी भी उपस्थित थे

बलौदाबाजार- सर्व आदिवासी समाज जिला इकॉई बलौदाबाजार के प्रतिनिधि मंडल द्वारा जिला कलेक्टर सुनील कुमार जैन से कलेक्टर सभागार में  मुलाकात कर जिला के विभिन्न समस्याओं को लेकर लगभग  चर्चा हुई।, जिसमे एकलव्य आवासीय विद्यालय बलदाकछार को ग्राम सोनाखान स्थानांतरित,पलारी में किराये से चल रहे छात्रावास को नवनिर्मित छात्रावास भवन में स्थानांतरित, सोनाखान में आयोजित 8,9,10 दिसम्बर शहादत दिवस पर चर्चा जिसमे शासन स्तर पर कार्यक्रम करने एवं समाज द्वारा कार्यक्रम में सहयोग करने तथा सोनाखान में विगत दिनों बैठक में निर्णय लिए गये शहीद वीरनारायण सिंह स्मृति संस्थान सोनाखान समिति द्वारा इस वर्ष कार्यक्रम नही करने का अधिकार बैठक में निर्णय लिया कि निर्णय समिति की कॉपी कलेक्टर साहब को प्रतिलिपि सौपा, जिला में पोस्टमैट्रीक बालक/बालिका छात्रावास की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा! जिसमे जिलाधीश द्वारा 15 दिन में नव निर्मीत छात्रावास में स्थानांतरित करने का आश्वासन दिया!
इस अवसर पर सर्व आदिवासी समाज के संरक्षक टेक सिंह ध्रूव, गैंद राम ध्रूव, प्रताप सिंह नाग,जिलाध्यक्ष भूपेंद्र ध्रुवंशी, जिला उपाध्यक्ष भानु ध्रूव, जिला सचिव थानू ध्रूव,प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश ध्रूव, जिला सहसचिव अभय ध्रूव, जिला कोषाध्यक्ष दया राम ध्रूव, ब्लॉक अध्यक्ष भाटापारा बालाराम मरकाम,जिला सदस्य कामेश मण्डावी,जिला मीडिया प्रभारी कांशी ध्रूव,नेतराम ध्रूव, लाहोद चक अध्य्क्ष गणेश मरावी,महामंत्री भगवान सिंह ध्रूव, लवन राज सचिव नोहर सिंह नेताम,बलदाकछार चक अध्यक्ष मनोहर ध्रूव, मीडिया प्रभारी द्रोण ध्रुव सहित समाज प्रमुख उपस्थित थे!