बी एन गोल्ड रियल स्टेट एंड एलायड लिमिटेड चिटफण्ड कंपनी के डायरेक्टर आरोपी विनय कुमार एवं विकास भारती को बालोद से गिरफ्तार करने में मिली सफलता

भाटापारा / अमृत साहू

चौकी करहीबाजार थाना सिटी कोतवाली
दिनांक 25.11.2021
* बी एन गोल्ड रियल स्टेट एंड एलायड लिमिटेड चिटफण्ड कंपनी के डायरेक्टर
आरोपी विनय कुमार एवं विकास भारती को बालोद से गिरफ्तार करने में मिली सफलता

* चौकी करहीबाजार थाना सिटी कोतवाली में 420,34 भादवि 3,4 द इनामी चिटस एण्ड मनीसर्कुलेशन बैंकिग एक्ट, छ0ग0 के निपेक्षको का संरक्षण अधि0 की धारा 10 के तहत् दर्ज है अपराध

* विभिन्न समयावधि में दोगुना राशि देने का झांसा देकर कराया गया था राशि जमा

* पुरे जिले इस चिटफण्ड कंपनी से पैसा वापसी के लिए 311 आवेदन में 2,13,10,930 रूपये की वापसी के लिए किया गया है आवेदन

चौकी करहीबाजार थाना सिटी कोतवाली में 154/2018 धारा 420,34 भादवि 3,4 द इनामी चिटस एण्ड मनी सर्कुलेशन बैंकिग एक्ट, छ0ग0 के निपेक्षको का संरक्षण अधि0 की धारा 10 के आरोपियों 1. विनय कुमार पिता केदारनाथ भारती उम्र 35 वर्ष साकिन उपरपुर, थाना बक्सर जिला बक्सर (बिहार) 2. विकास भारती पिता केदारनाथ भारती उम्र 40 वर्ष साकिन उपरपुर, थाना बक्सर, जिला बक्सर (बिहार) को आज दिनांक 25.11.2021 को बालोद से गिरफ्तार कर लाया गया है।

चौकी करहीबाजार थाना सिटी कोतवाली में आवेदको द्वारा चिटफण्ड कंपनी से 209200 रूपये का एफआईआर दर्ज किया गया है इसके अतिरिक्त कंपनी से कलेक्ट्रेट कार्यालय में केवल जिला बलौदाबाजार से ही 311 आवेदन में 21,310,930 रूपये की धनराशि वापसी के लिए आवेदन प्राप्त हुआ हैं पूर्व में इस चिटफण्ड कंपनी के तीन अन्य आरोपियान (1). सचिन डामोर पिता स्व रामसिंह डामोर उम्र 39 वर्ष सा.इंद्रपुरी कालोनी थांदला जिला झाबुआ (म.प्र ) (2.) गुरविन्दर सिंह संधु उर्फ जी. एस. संधु पिता चरणजित सिंह संधु सा पन्डोरी जलाधंर (पंजाब) (3.) विपीन सिंह यादव पिता अभिलाख सिंह यादव साकिन ग्वालियार जिला भिण्ड म.प्र. को गिरफ्तार किया गया है। मामले में चिटफण्ड कंपनी के अन्य 04 आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास लगातार किया जा रहा है। इस कार्यवाही में उप निरीक्षक हितेश जंघेल चौकी प्रभारी करहीबाजार के द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी की गई है ।जिसमे आरक्षक 607 विकास कुर्रे का विशेष योगदान रहा।
आरोपीयान – 1. विनय कुमार पिता केदारनाथ भारती उम्र 35 वर्ष साकिन उमरपुर, थाना
बक्सर जिला बक्सर (बिहार) 2. विकास भारती पिता केदारनाथ भारती उम्र 40 वर्ष साकिन
उमरपुर, थाना बक्सर, जिला बक्सर (बिहार)