बलौदाबाजार आलोक मिश्रा
बलौदाबाजार| 27 नवंबर 2021/ समाज कल्याण विभाग एवं जनहित रहमत फाउंडेशन बलौदाबाजार के सहयोग से आज जिला मुख्यालय स्थित श्री वाटिका वृद्धा आश्रम में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से कलेक्टर सुनील कुमार जैन उपस्थित रहे। उन्होंने बुजुर्गों को विशेष हेल्थ कॉर्ड वितरित किया। हेल्थ कॉर्ड में मरीजों के रोग सम्बंधित पूरी जानकारी उपलब्ध रहेगी। केवल मरीजों का कार्ड देखकर उनके रोग एवं उपचार के बारे में जानकारी मिल जाएगी।
कलेक्टर जैन ने स्वास्थ्य शिविर का विस्तार करतें हुए कहा कि क्यों ना इसमें पेंशनधारी बुजुर्गों एवं रिटायर्ड पेंशनर को भी जोड़ा जाए और प्रत्येक माह स्वास्थ्य शिविर के आयोजन करनें के निर्देश सम्बंधित विभाग को दिए है।जनहित रहमत फाउंडेशन के द्वारा निःशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्की, समाज कल्याण विभाग की उपसंचालक आशा शुक्ला, जनहित रहमत फाउंडेशन से ऋषभ सोनी समेत रायपुर से चिकित्सक डॉ जुमेर नैशर, डॉ नरेन्द्र, डॉ मुकेश जैन समेत अन्य टेक्निकल स्टाफ उपस्थित थे।