खरोरा क्षितिज मिश्रा
3 दिवसीय भव्य फ़ुट्बॉल प्रतियोगिता
नगर खरोरा में Jsf club के तत्वावधान में ३ दिवसीय फ़ुट्बॉल प्रतियोगिता का आयोजन २४,२५ एवं २६ दिसम्बर २०२१ को रखा गया है । बता दे कि क्लब के द्वारा गत वर्ष में भी फ़ुट्बॉल प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया था। क्लब के अध्यक्ष हरीश देवांगन ने बताया की इस वर्ष की प्रतियोगिता के लिए क्लब ने विशेष तैयारियाँ की है , जिसमें प्रथम पुरस्कार १ लाख व द्वितीय 50000/- के साथ विशेष प्रदर्शन के लिए भी टीम व खिलाड़ियों के लिए बड़ी राशि के इनाम भी रखी गई है ।