जिला बलौदाबाजार-भाटापारा मे विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल की सदस्यता ग्रहण कर सनातन धर्म एवं राष्ट्र सेवा का झुकाव ग्रामीण युवाओं मे देखने को मिल रहा है

बलौदाबाजार आलोक मिश्रा

विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल की ग्रामीणों ने ली सदस्यता —
जिला बलौदाबाजार-भाटापारा मे विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल की सदस्यता ग्रहण कर सनातन धर्म एवं राष्ट्र सेवा का झुकाव ग्रामीण युवाओं मे देखने को मिल रहा है।

इसी कड़ी मे विहिप जिलाअध्यक्ष अभिषेक तिवारी की उपस्थिति मे ग्राम पंचायत धंवई मे बड़ी संख्या मे युवाओं ने बजरंगदल की सदस्यता ग्रहण की।
गांव मे स्थित महामाया मंदिर मे बड़ी संख्या मे युवाओं ने गांव पहुचे विश्व हिंदू परिषद जिलाअध्यक्ष अभिषेक तिवारी, कोषाध्यक्ष शिवप्रकाश तिवारी, पूर्व जिला सहसंयोजक वासुदेव ठाकुर, प्रखंड संयोजक थानेश्वर त्रिवेदी के समक्ष श्री राम दरबार की पूजा अर्चना कर जय श्रीराम के जयघोष, वंदेमातरम और भारत माता की जय जैसे नारों के साथ आतिशबाजी कर बजरंगदल मे शामिल हुए और नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।

जिसमे बजरंगदल ग्राम संयोजक बुद्धेश्वर निषाद,सहसंयोजक सोनसाय निषाद, अखाड़ा प्रमुख युवराज यादव, सह अखाड़ा प्रमुख करण नेताम,साप्ताहिक मिलन प्रमुख बृजलाल नेताम,सह साप्ताहिक मिलन प्रमुख सुरेंद्र मरकाम, सेवा प्रमुख हृदय मरकाम,सहसेवा प्रमुख महेन्द्र नेताम,सुरक्षा प्रमुख विष्णु यादव,गौरक्षा प्रमुख दशरहु यादव, अन्य कार्यकारिणी मे

नंदन यादव, कमलेश निषाद, भूषण यादव, सूरज यादव,अभय नेताम, शिवप्रकाश ध्रुव, यतिश यादव, रूपेश ध्रुव, गणेशु यादव,सुरेंद्र ध्रुव, अक्षय नेताम, मुकेश ध्रुव बनाए गए। कार्यकारिणी गठन के पश्चात सभी नवदायित्ववान कार्यकर्ताओं को श्रीराम दरबार एवं श्रीमद्भागवत गीता भेंट स्वरूप दिया गया एवं संगठन के क्रियाकलापों एवं उद्देश्य से परिचित कराया गया।