बलौदाबाजार जिले के राष्ट्रीय स्तर के 22 खिलाड़ियों को अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र हिरमी ने किया एक्सीलेंस पुरस्कार से सम्मानित,

 

अमृत साहू भाटापारा

 जिले अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर के 22 खिलाड़ियों को अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र हिरमी ने किया एक्सीलेंस पुरस्कार से सम्मानित,,,,कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया,,,अतिथियों का स्वागत गुलदस्ता के द्वारा किया गया।

आपको बता दे जिला बलौदाबाजार – भाटापारा के 22 खिलाड़ी जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर उत्कृष्ट खेलो का प्रदर्शन किया उन्हें अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र हिरमी व जिला ओलंपिक संघ के द्वारा कारपोरेट सोसल रिस्पांसबिलिटी के अंतर्गत एक्सीलेंस पुरस्कार से सम्मानित किया गया

उक्त अवसर पर मुख्यातिथि के तौर पर जिले के नवपदस्थ वरिष्ट पुलिस अधीक्षक दीपक झा मौजूद रहे विशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ उपाध्यक्ष जीएस बामरा एव अध्यक्षता सीमेंट सयंत्र प्रमुख सुभाष चन्द्र बसेर के द्वारा किया गया इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने खिलाड़ियों की प्रसंसा की एव सीमित संसाधनों के बावजूद उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले ख़िलाड़ियो का उत्साह वर्धन किया।

तथा खेलो को बढ़ावा देने और भी प्रयास किये जाने पर बल दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सीमेंट संयंत्र के कार्मिक एवं प्रशासनिक प्रबंधक जितेंद्र सिंह तंवर एवं बलोदाबाजार ओलंपिक संघ के सचिव हृदानंद साहू ने सभी का आभार व्यक्त किया।

मुख्यअतिथि दीपक झा पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार