प्रदेश में लगातार बढ़ते सड़क दुर्घटना को देखते हुए बलौदा बाज़ार यातायात पुलिस द्वारा अभियान चलाकर नाबालिगों, गैर लाइसेंस धारी चालकों और हेलमेट न पहनने वाले चालकों को समझाइश देकर हिदायत दी गई।
मिली जानकारी के अनुसार यातायात पुलिस ने दु-पहिया वाहन चलाते हुये 8 नाबालिग बालकों को पकड़ा था जिन्हें उनके परिजनों के समक्ष समझाइश देकर छोड़ा गया। वहीं नाबालिगों द्वारा दुबारा वाहन चलाते हुए पकड़े जाने पर वाहन ज़ब्ती की कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने की हिदायत दी। और शराब पीकर वाहन चलाने वाले एवं यातायात नियमों का बार-बार उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों का लाइसेंस निरस्तीकरण करने की बात कही।
दरअसल, यातायात पुलिस बलौदाबाजार द्वारा विशेष अभियान चलाते हुए नाबालिग वाहन चालकों को पकड़ा गया। नाबालिग बालिकों द्वारा वाहन चलाना स्वयं उनके लिए खतरे के साथ-साथ आम जनों के लिए भी घातक साबित हो सकता है। इसके लिए आज यातायात पुलिस द्वारा दु-पहिया वाहन चलाते हुए 8 नाबालिक बालकों को पकड़ कर इनके परिजनों के समक्ष बिना लाइसेंस वाहन नहीं चलाने हेतु हिदायत दिया गया। साथ ही इनके परिजनों को भी किसी भी स्थिति में नाबालिक बालकों को वाहन नहीं देने की समझाइश दी गई है।
यातायात पुलिस द्वारा स्पष्ट रूप से हिदायत दिया गया कि यदि दोबारा यह बच्चे वाहन चलाते हुए पकड़े गए तो वाहन जप्ती की कार्रवाई* कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। यातायात पुलिस द्वारा *उपरोक्त कार्यवाही साहित 41 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही कर 17,000 रुपए चालान वसूला गया है।
सुरक्षित परिवहन एवं आमजनों की जानमाल की रक्षा करना यातायात पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। यातायात पुलिस द्वारा नाबालिक वाहन चालकों, शराब पीकर वाहन चलाने वाले एवं यातायात नियमों का बार-बार उल्लंघन करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। विशेषकर शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों का ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई मे और तीव्रता लाई जाएगी।