बलौदाबाजार आलोक मिश्रा
बलौदा बाजार जिले में नव पदस्थ एसएसपी दीपक झा के द्वारा जिले भर में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही से अपराधियों में हड़कंप और अफरा तफरी का माहौल मच गया है अपनी कठोर कार्यवाही अनुशासन और बेहतरीन पुलिसिंग के लिए पूरे प्रदेश में जाने जाते हैं एसएसपी दीपक झा रायगढ़ बिलासपुर जैसे बड़े बड़े अपराधों के गढ़ वाले शहरों में अपने पुलिसिंग का लोहा मनवा चुके दीपक झा की नजर अब बलौदा बाजार के अपराधियों पर जमी हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा के निर्देशन में 22 सटोरियों पर की गई कार्रवाई
अलग-अलग प्रकरणों में 22 सट्टेबाजों को गिरफ्तार कर सट्टा पट्टी एवं नगदी रकम कुल 31,710₹ किया गया जप्त
प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत सभी सटोरियों को जेल भेजने की जा रही है कार्रवाई
पुलिस चौकी लवन क्षेत्र अंतर्गत अपनी गहरी पैठ बना चुके सटोरियों पर की गई ताबड़तोड़ कार्रवाई
वरिष्ठ पुलिस दीपक कुमार झा के निर्देशन में आज दिनांक 23.12.2021 को पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा चौकी लवन क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में संचालित सट्टा-पट्टी के खेल को बंद कराने के लिए ताबड़तोड़ कार्यवाही कर कुल 22 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया गया है। सटोरियों के द्वारा चौकी लवन क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में ग्रामीणों को ज्यादा पैसे मिलने का लालच देकर सट्टे का अवैध खेल का संचालन किया जा रहा था। इन सभी सटोरियों के विरुद्ध धारा 4(क) जुआ एक्ट एवं पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही कर जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। उपरोक्त कार्रवाई में आरोपियों से सट्टा पट्टी एवं नगदी रकम 31,710 रुपए जप्त किया गया है।
आरोपियों के नाम
01. धनेंद्र साहू पिता भागीरथी साहू उम्र 20 साल निवासी ग्राम सुढेली थाना सिटी कोतवाली
02. ओमप्रकाश पिता सूनाराम यादव उम्र 23 साल निवासी ग्राम सुढेली थाना सिटी कोतवाली
03. चूड़ामणि पिता लखन मानिकपुरी उम्र 34 साल निवासी ग्राम सुढेली थाना सिटी कोतवाली
04. नारायण पिता मंगलू राम साहू उम्र 37 साल निवासी ग्राम लाहोद पुलिस चौकी लवन
05. अजय साहू पिता दाऊ लाल साहू उम्र 40 साल निवासी ग्राम कोहरौद चौकी लवन
06. सूर्य प्रकाश पिता बुधराम साहू उम्र 35 साल निवासी ग्राम कोहरौद चौकी लवन
07. राजेश्वर साहू पिता सोमनाथ साहू उम्र 18 साल निवासी ग्राम लाहोद चौकी लवन
08. योगेश कुमार पिता मुंशीराम थवाईत उम्र 32 साल निवासी ग्राम जोंधरा थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर
09. रामखिलावन पिता राजा भाई तिवारी उम्र 37 साल निवासी ग्राम जोंधरा थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर
10 संजय पिता राधेश्याम थवाईत उम्र 38 साल निवासी ग्राम जोंधरा थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर
11. विक्रम पटेल पिता दुर्गा प्रसाद उम्र 28 साल निवासी ग्राम पंडरिया चौकी लवन
12. नवधा पटेल पिता कौशल उम्र 32 साल निवासी ग्राम पंडरिया चौकी लवन
13. संतोष पिता सुकालू पटेल उम्र 35 साल निवासी ग्राम पंडरिया चौकी लवन
14. राजेश पटेल पिता कार्तिक राम उम्र 36 निवासी ग्राम पंडरिया चौकी लवन
15. देवचरण पिता दाउराम ध्रुव उम्र 24 साल निवासी ग्राम ग्राम पंडरिया चौकी लवन
16. नंद झरोखा पिता शंकर पटेल उम्र 38 साल निवासी ग्राम चिचिरदा चौकी लवन
17. विजय बंजारे पिता विशंभर उम्र 34 साल निवासी ग्राम जुड़ा चौकी लवन
18. नोहर बघेल पिता सुखीराम बघेल उम्र 45 साल निवासी ग्राम जुडा चौकी लवन
19. दयाबंध पिता झाडूराम गायकवाड उम्र 55 साल निवासी ग्राम पैंजनी
20. धनेश्वर उर्फ छोटू पिता गिरधारी उम्र 32 साल निवासी ग्राम बरदा चौकी लवन
21. राहुल साहू पिता देवीलाल साहू उम्र 20 साल निवासी वार्ड क्र. 14 लवन चौकी लवन
22. विमल पाठक पिता अशोक पाठक उम्र 23 साल निवासी वार्ड क्र. 14 लवन चौकी लवन